Ad

इकपर्णिका लाइब्रेरी युवाओ के भविष्य को संवारने के लिए वरदान साबित हो रही है-मनोज पाठक…देखे VIDEO

इकपर्णिका लाइब्रेरी युवाओ के भविष्य को संवारने के लिए वरदान साबित हो रही है-मनोज पाठक…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

2016 से उसी लाइब्रेरी से 1आईएस , 2 पीसीएस 4 असिस्टेंट प्रोफेसर तरह एलटी एवं 44 बैंक पीओ ,डॉक्टर , पंतनगर यूनिवर्सिटी एवं दूसरे राज्यों के
युवा भी क्वालिफाइड इसी लाइब्रेरी से हुए – मनोज पाठक

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | राष्ट्रीय चरित्र जागरूकता अभियान के तत्वाधान में युवाओं के लिए पढ़ने के लिए छड़ायल, सूर्या विहार स्थित इकपर्णिका लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है | इससे पूर्व भी एक लाइब्रेरी बिठोरिया स्थित उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वाधान में एवं कोटाबाग में भी है ,

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण पर नगर निगम सख्त, एक मीटर से ज्यादा आगे बढ़ी दुकानें तो खैर नहीं…देखे VIDEO

जिसमे दूरस्थ इलाकों जैसे धारचूला पहाड़ी क्षेत्रों से अपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हजारों युवा इस लाइब्रेरी में आकर पुस्तकों का अध्ययन करते हैं ,वही लाइब्रेरी संचालक मनोज पाठक जी का कहना है कि उनके द्वारा युवाओं को प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए उनके द्वारा पुस्तके पत्रिकाओं जो कि काफी सहायक होती हैं जो भी सामग्री होती है उपलंब्ध कराई जाती है ,

यह भी पढ़ें 👉  पिकअप एवं टेंपो की आपस में हुई जबरदस्त भिड़ंत

एवं समय-समय पर विशेषज्ञों की राय पर आज युवा अपना कैरियर कैसे सवारे विशेष समूह के द्वारा युवाओं को निर्देशन मैं यह लाइब्रेरी बहुत ही सहयोगी साबित हो रही है ,वही लाइब्रेरी के संचालक मनोज पाठक के द्वारा बताया गया है विगत पिछले 3 माह से यह लाइब्रेरी संचालित की जा रही है वही उनके द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि जो लाइब्रेरी बिठोरिया में है

यह भी पढ़ें 👉  जन सुविधा हेतु नैनीताल पुलिस की एक महत्वपूर्ण पहल, काठगोदाम में भी बनाया ट्रैफिक सेल

वह वर्ष 2016 से उसी लाइब्रेरी से 1आईएस , 2pcs 4 असिस्टेंट प्रोफेसर तेरा एलटी एवं 44 बैंक पीओ ,डॉक्टर , पंतनगर यूनिवर्सिटी एवं दूसरे राज्यों के युवा भी क्वालिफाइड इसी लाइब्रेरी होते हैं वहीं मनोज पाठक के द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ ऐसे युवा भी होते हैं जो काफी मध्यम परिवार एवं गरीब परिवार रोते हैं ऐसे युवाओं को भी यह लाइब्रेरी उनके भविष्य को संवारने के लिए वरदान साबित होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...