संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक दिनांक 10 मार्च 2021 को नैनीताल नगर की ठंडी सड़क मैं सायंकालीन वॉक के दौरान हयात सिंह बोरा से 2 नव युवकों द्वारा मारपीट कर उसके पास से नकदी 700 रुपए एवं एंड्राइड मोबाइल फोन लूटकर फरार हो जाने के संबंध में कोतवाली मल्लीताल में एफ.आई.आर. नंबर 80/2021, धारा-392 आई.पी.सी. लूट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। नगर के बीचोबीच लूट की सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु एस.एस.पी. नैनीताल के आदेशाअनुसार, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल संदीप नेगी के पर्यवेक्षण एवं धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। तथा नगर मैं स्थापित विभिन्न सीसीटीवी कैमरो को चेक कर जनपद की एस.ओ.जी. सर्विलांस टीम की मदद से लूट की उक्त वारदात में शामिल दो नवयुवको पंकज जोशी निवासी थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा हाल पता हल्दुचौड लालकुआं उम्र लगभग 19 वर्ष एवं दूसरे नवयुवक गौतम सिंह बिष्ट, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा उम्र लगभग 20 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा नैनीताल शहर के हनुमान गढ़ी मंदिर तल्लीताल नैनीताल के पास से लूटी गई नकदी एवम मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-20-at-3.06.56-AM.jpeg)
पुलिस पूछताछ में दोनों नवयुवको द्वारा बताया गया कि वे दोनो स्टूडेंट है और स्मैक का नशा करने के आदी हैं तथा रुपए खत्म होने पर हम लोग नैनीताल शहर में आकर ठंडी सड़क में अकेले घूम रहे युवक के साथ मारपीट कर उससे नकदी व मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए तथा आज भी हम लोग ऐसी ही किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
दोनों अभियुक्त गणों को आज दिनांक 20 दिसंबर 2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595