Ad

समाज को आइना दिखाने वाले के ज़िम्मे स्पा सेंटर का मैनेजमेंट ?

समाज को आइना दिखाने वाले के ज़िम्मे स्पा सेंटर का मैनेजमेंट ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों से जानकारी से प्राप्त मिली जानकारी से ज्ञात हुआ है कि महानगर हल्द्वानी के छेत्र में संचालित हो रहे

स्पा सेंटरों का मैनेजमेंट समाज को आइना दिखाने वाले हाथो की बफौती मात्र बनकर रह गया है | यदि बात कि जाये जैसे प्राइवेट सेक्टरों में लोन वसूली के लिये कुछ ऐसे लोगो को नियुक्त किया जाता है जो लोन लेने वालो से धनराशि वसूली के लिए लोगो के घरो में पहुँचकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए | धनराशि वसूली के लिए डराने धमकाने का कार्य करते है | उसी प्रकार आजकल शहर में कुछ महानुभावो समाज को आइना दिखाने वाले ने स्पा सेंटरों का दायित्व अपने कांधो पर ले लिया है | मामले का खुलासा उस वक़्त हुआ जब एक व्यक्ति के द्वारा हमको बताया बताया गया कि वह किसी व्यावासिक कार्य की मांग को लेकर एक स्पा सेंटर पर पहुँचा एवं उसके द्वारा अपना परिचय देते हुए | व्यावासिक कार्य माँगा जवाब में स्पा सेंटर के स्वामी के द्वारा कहा गया कि यह कार्य समाज को आइना दिखाने वाले एक व्यक्ति को सौप रखा है | आप उसी व्यक्ति से मिले ?

यह भी पढ़ें 👉  सोसाइटी व अन्य लोगो के द्वारा अनाधिकृत पैसे के लेंन देंन के मामले पुलिस में होंगे दर्ज – कुमाँऊ कमिश्नर >>देखे VIDEO

इससे एक बात उजागर होती है कही आज समाज को आइना दिखाने की बड़ी बड़ी बाते करने वाले ईमानदारी का ढोल पीटने वाले की मिलीभगत या पार्टनशिप स्पा सेंटर संचालित ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...