समाज को आइना दिखाने वाले के ज़िम्मे स्पा सेंटर का मैनेजमेंट ?

समाज को आइना दिखाने वाले के ज़िम्मे स्पा सेंटर का मैनेजमेंट ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों से जानकारी से प्राप्त मिली जानकारी से ज्ञात हुआ है कि महानगर हल्द्वानी के छेत्र में संचालित हो रहे

स्पा सेंटरों का मैनेजमेंट समाज को आइना दिखाने वाले हाथो की बफौती मात्र बनकर रह गया है | यदि बात कि जाये जैसे प्राइवेट सेक्टरों में लोन वसूली के लिये कुछ ऐसे लोगो को नियुक्त किया जाता है जो लोन लेने वालो से धनराशि वसूली के लिए लोगो के घरो में पहुँचकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए | धनराशि वसूली के लिए डराने धमकाने का कार्य करते है | उसी प्रकार आजकल शहर में कुछ महानुभावो समाज को आइना दिखाने वाले ने स्पा सेंटरों का दायित्व अपने कांधो पर ले लिया है | मामले का खुलासा उस वक़्त हुआ जब एक व्यक्ति के द्वारा हमको बताया बताया गया कि वह किसी व्यावासिक कार्य की मांग को लेकर एक स्पा सेंटर पर पहुँचा एवं उसके द्वारा अपना परिचय देते हुए | व्यावासिक कार्य माँगा जवाब में स्पा सेंटर के स्वामी के द्वारा कहा गया कि यह कार्य समाज को आइना दिखाने वाले एक व्यक्ति को सौप रखा है | आप उसी व्यक्ति से मिले ?

यह भी पढ़ें 👉  दो लापता छात्रों में से एक का शव टिहरी बांध की झील से बरामद हुआ

इससे एक बात उजागर होती है कही आज समाज को आइना दिखाने की बड़ी बड़ी बाते करने वाले ईमानदारी का ढोल पीटने वाले की मिलीभगत या पार्टनशिप स्पा सेंटर संचालित ?

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...