दो नाबालिक बहनों को भगाने वाले सहारनपुर निवासी साहिल और अहतसाम गिरफ्तार
- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,,
हल्द्वानी | देवभूमि उत्तराखण्ड में बढ़ते आपराधिक मामलो से नहीं मिल रही राहत देखा जा रहा है कि देवभूमि में बाहरी राज्यों से कारोबार के नाम पर पहाड़ो की शांत वादियों में आते है वही कुछ समय बाद आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाते है सबसे अहम बात बाहरी राज्यों से आपराधिक प्रवृति के लोगो का टारगेट पहाड़ो की भोली भाली नाबालिक लड़कियों को निशाना बनाना एवम दुष्कर्म को अंजाम देना मकसद मात्र बनकर रह गया है
>यदि बात की जाये पूर्व में भी नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर उनको भगा कर ले जाना बेटियों के साथ दुष्कर्म करने के गंभीर मामले उजागर हुए थे
> वही फिर एक बार चमोली की रहने वाली दो नाबालिग बहनों का देहरादून में रेप का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने उन्हें भगाकर ले जाने और रेप करने वाले दो आरोपियों को सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचाया दिया है. वहीं, नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है—जानकारी के मुताबिक बीती 12 मई को दोनों बहनें किसी काम से घर से बाहर गई लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटे. ऐसे में नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी. तहरीर के आधार पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.राजपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और नाबालिग बहनों की जल्द बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने सीसीटीवी, मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से दोनों बहनों को सहस्त्रधारा से बरामद किया.
पुलिस के मुताबिक, चमोली जिले की रहने वाली दो सगी बहनें देहरादून के राजपुर क्षेत्र में रहती हैं. उनके माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है. इनमें छोटी बहन की उम्र करीब 14 साल है. जबकि, बड़ी की उम्र 16 साल है.आरोप है कि कुछ दिन पहले अहतसाम निवासी आजाद नगर कॉलोनी (उम्र 21 वर्ष) ने छोटी बहन से बातचीत शुरू की. इसके बाद आरोपी ने उसकी बड़ी बहन से अपने परिचित साहिल हाल निवासी चूना भट्ठा मूल निवासी कांधला, सहारनपुर (उम्र 26 वर्ष) का परिचय कराया.



मोटर मैकेनिक साहिल और अहतसाम गिरफ्तार वहीं, दोनों बहनों को भगाने वाले 2 आरोपी साहिल और अहतसाम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित बहनों ने युवकों पर रेप करने की बात कही, जिस पर धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई. आरोपी युवक मोटर मैकेनिक हैं. उनके खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595