मुखानी पुलिस ने फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुखानी पुलिस ने फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार, द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित/इनामी बदमाशों की गिरफ्तार करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम में पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार इनामी अभियुक्तों तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । डॉ 0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में

यह भी पढ़ें 👉  युवाओ को पार्टी में दी ज़िम्मेदारी

रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाने की गठित पुलिस टीम के उ0नि0 कमित जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़ थाना मुखानी के द्वारा मु0 FIR NO. 43/22, FIR N0 69/22 व FIR N0-72/22 धारा 380/457/411/34 भादवि चालानी थाना मुखानी व FIR NO 122/22 धारा 380/457/427/411 IPC चालानी थाना हल्द्वानी में वांछित चले रहे अभियुक्त आमिर S/O स्व मुशीर निवासी मोहल्ला सिर्स टोला थाना तम्बौर जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) उम्र- 22 वर्ष सम्बन्धित को थाना मुखानी व हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फायर स्टेशन से 200 मीटर करीब मण्डी बायपास जाने वाले रास्ते पर फायर स्टेशन की ओर आने वाली सड़क पर समय करीब 18.30 बजे हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पूल्ड हाउसिंग सोसाईटी के तहत 1976 में आवंटित सरकारी आवासों में अवैध रूप से बाहरी लोगों का कब्जा

बरामदगी:-

1 एक जोड़ी पायल व एक जोड़ी बिच्छु सफेद धातु सम्बन्धित FIR NO. 72/22
2 एक जोड़ी धागुले व दो बिच्छुवे सफेद धातु सम्बधित मु0FIR NO. 43/22
3 एक सफेद धातु का गिलास सम्बधित मु0 FIR NO. 69/22 अंतर्गत धारा 380/457/411/34 IPC थाना मुखानी
4 03 जोड़ी Campus कम्पनी के जूते सम्बधित मु0 FIR NO 122/22 धारा 380/457/427/411 IPC थाना हल्द्वानी बरामद हुये।

यह भी पढ़ें 👉  भुवन भट्ट ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया

गिरफ्तारी टीम – उ0नि0 कमित जोशी प्रभारी चौकी आम्रपाली – उ0नि0 सुनील गोस्वामी थाना मुखानी – उ0नि0 ज्योति कोरंगा थाना मुखानी – उ0नि0 गुलाब सिंह कम्बोज कोतवाली हल्द्वानी – कानि0 चन्दन सिंह नेगी थाना मुखानी – कानि0 अरुण राठौर कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...