Ad

लैंसडाउन का नाम परिवर्तन गुलामी की पहचान मिटाने की दिशा मे अच्छा कदम: भट्ट

लैंसडाउन का नाम परिवर्तन गुलामी की पहचान मिटाने की दिशा मे अच्छा कदम: भट्ट
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी \ देहरादून 27 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने सेना द्वारा गुलामी की पहचान मिटाने की कोशिशों में लैंसडाउन का नाम परिवर्तन को शामिल करने का स्वागत किया है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि भारतीय सेना का अपने संस्थानों के ब्रिटिश कालीन नामों को उनके असली पहचान वाले नामों में बदलने की यह मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की औपनिवेशिक व गुलाम मानसिकता वाली सोच को परास्त करने की मुहिम में एक कड़ी है ।

यह भी पढ़ें 👉  व्यापार एव व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करूंगा – सुमित

भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने इसी क्रम में पौड़ी स्थित लैंसडाउन छावनी के नाम बदलने के प्रस्ताव भेजे जाने पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है, लिहाज़ा प्रदेश व देशवासियों का नैतिक मनोबल व स्वाभिमान बढ़ाने वाले प्रत्येक कदम में साथ है । उन्होंने कहा स्थानीय लोगों व प्रदेशवासियों की लंबे समय से इस स्थान के मौलिक नाम कालो का डांडा को पुनर्स्थापित करने की मांग रही है । उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि लैंसडाउन छावनी अधिकारियों द्वारा सैन्य योजना के अनुशार व जनभावनाओं के अनुरूप नाम परिवर्तन का यह प्रस्ताव शीघ्र ही मंजूर हो जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  06 माह के लिए जिलाबदर – 56 पाउच अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

श्री भट्ट ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 70 साल तक देश में सत्ता सुख भोगने वालों को विचार करना चाहिए, अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षा से अधिक देश समाज की सांस्कृतिक व स्वाभिमान बढ़ाने वाली पहचान को सम्मान देना अधिक जरूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

संवाददाता अतुल अग्रवाल '' हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के...