Ad

अंकिता के दोषियों को फाँसी की सजा देनी चाहिए-शुऐब…देखे VIDEO

अंकिता के दोषियों को फाँसी की सजा देनी चाहिए-शुऐब…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | अंकिता भंडारी हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुऐब अहमद ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी का परिवार आज बहुत ही आहात है | इस मामले में सरकार द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाते हुए दोषियों को फाँसी की सजा देनी चाहिए, एवं ऐसा कानून बनाना चाहिए यदि कोई व्यक्ति बेटियों के साथ बहशी ऐसी हैवानियत की वारदात करता है ,उसको फांसी की सजा मिलनी चाहिए शुऐब अहमद का कहना है कि ऐसा कानून बनना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति बेटियों के साथ भविष्य में घिनौनी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे जुर्म करने से पहले कानून का डर भी होना चाहिए ,

यह भी पढ़ें 👉  नो ड्रोन ज़ोन एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर उड़ाया ड्रोन मुकदमा दर्ज

शुऐब का कहना है हमारी कानून व्यवस्था इतनी लचर है कि ऐसे मुजरिम पकड़े जाते हैं फिर मुकदमे चलते हैं और उसके बाद छूट जाते हैं किसी के परिवार की बच्ची चली गई , जब तक ऐसे जुर्म करने वालों को सख्त से सख्त सजा नहीं मिलेगी परिवार वालों को न्याय नहीं मिलेगा फिर अहमद का कहना है कि ऐसा घिनौना जघन्य अपराध करने वालों ऐसी सख्त सज़ा मिले जिससे परिवार वालों को लगे कि जिसने भी हमारी बच्ची के साथ जघन्य अपराध किया है उसको सज़ा मिली उनका कहना है कि आज ऐसी हैवानियत की वारदातें करने वालों को किसी तरह का खौफ नहीं है वह जानते हैं पकड़ी जाने पर मुकदमा होगा और वह छूट भी जाएंगे वही उनका कहना है कि ऐसा सख्त कानून बने कि ऐसी वारदात करने वाले कहीं से कहीं तक बच ना सकें

यह भी पढ़ें 👉  आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की की घोषणा. कह रही लिस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब   देंगी- डिंपल

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देंगी- डिंपल

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी:एक अप्रैल से आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा का झटका लगने जा रहा है। अगर गरीब...