पुलिस ने फड़ व ठेले वालों को बाजार से खदेड़ा नगर निगम की टीम और व्यापारियों में हुई जबरदस्त नोकझोंक… देखे VIDEO

पुलिस ने फड़ व ठेले वालों को बाजार से खदेड़ा नगर निगम की टीम और व्यापारियों में हुई जबरदस्त नोकझोंक… देखे  VIDEO
ख़बर शेयर करें -

जी हाँ,सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।

सबसे अहम सवाल शहर में नासूर बनता जा रहा अतिक्रमण के खिलाफ समस्त व्यापार मंडल – संगठन – समितियों के पदाधिकारी पुलिस प्रशासन , शासन प्रशासन का घेराव करते हुये बाजार छेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग करते है , धरने प्रदर्शन , पुतला दहन करते है – परन्तु जब जब अतिक्रमण के खिलाफ के खिलाफ कार्यवाही की जाती है यही लोग अधिकारियो का विरोध करते नज़र आते है ?

बाजार छेत्र में थोक व्यापारियों द्वारा दिनभर होता है लोडिंग अनलोडिंग का कार्य जिसके बाजार में अतिक्रमण एवं जाम के तामझाम से जूझती है जनता ज़िम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कोरोना काल में लॉक डाउन के चलते व्यापारियों की कारोबार को लेकर टूटी कमर वही इस वर्ष दीपावली पर्व पर व्यापारियों में कारोबार बेहतर होने की जगी आस परन्तु नगर निगम के अधिकारियो को त्यौहारी सीजन आते ही बाजार में नज़र आया अतिक्रमण यदि बात की जाए लगभग एक सप्ताह पश्चात दीपावली का बड़ा पर्व है ऐसे में बाजार में दुकानें सज गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मोदी सरकार ई डी का दुरुपयोग कर सोनिया व राहुल को कर रही है परेशान- यूथ कांग्रेस,,,देखे VIDEO

बाजार छेत्र में दुकानदारों ने जितना सामान दुकान के अंदर है उससे कई गुना सामान सड़को पर रख बाजार की चौड़ी सड़के पतली गलियों में तब्दील कर दी है।, वही दूसरी ओर बाहरी अन्य शहरो से कारोबार करने आये ठेलेवालों की बाढ़ आ गई है , जानकारी के मुताबिक इन ठेलेवालों के पास न ही तो नगर निगम से स्वीकृत लाइसेंस है – न ही वेंडर कार्ड ठेलेवालों ने बाजार के बीचो बीच ठेले खड़े कर मार्ग बुरी तरह वाधित कर बाजार में आने वाले खरीदारों का चलना भी दूभर कर दिया है , जिसके परिणाम बाजार में दिखाई दे रहे है बाज़ारो में अत्याधिक भीड़ में टप्पेबाज सक्रिय है , आये दिन महिलाओ के मोबाईल , पर्स व् नकदी ये टप्पेबाज साफ कर रहे है

इसी समस्या से निजात पाने के लिए आज शासन प्रशासन नगर निगम पुलिस प्रशासन ने सड़को पर रखे सामान एवं बाहरी ठेले वालो के खिलाफ अभियान चलाया , वही व्यापारियों एवम अधिकारियो के मध्य हुई तीखी नोक झोक दीपावली को लेकर शहर के बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में दुकानदारों और ठेले वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे तंग गलियों में लोगों को चलने में परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके मद्देनजर पुलिस और नगर निगम की टीम ने सोमवार को बाजार में सड़क घेरकर बैठे फड़ व ठेली वालों को खदेड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे प्रशासन ने समाचार पत्रों में रेलवे की भूमि खाली कराने संबंध में अतिक्रमणकारियों के नाम नोटिस किया जारी

ठेले वालों को नसीहत देकर हटाया

सोमवार को कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी की टीम ने बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान फड़ व ठेले वालों को सड़क से हटाया गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि ठेली वालों को नसीहत देकर भगाया गया है। इसके बावजूद वह नहीं माने तो कार्रवाई की जाएगी।

तंग गलिया में नहीं लगेंगे ठेले –

कोतवाल ने बताया कि दीपावली तक तंग गलियों में ठेले नहीं लगने दिए जाएंगे। बाजार में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया हैं। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इधर, नैनीताल रोड पर महिला अस्पताल से आसपास से भी ठेली वालों को हटाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विजय दिवस16 दिसम्बर को मनाया जाएगा

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान से व्यापारी भड़के-

पुलिस और नगर निगम ने अभियान चलाया तो व्यापारी भड़क गए। अभियान के दौरान ही व्यापारी अतिक्रमण हटा रहे नगर निगम की टीम से उलझ गए।
उनमें काफी तकरार हुई, जिसके बाद पुलिस व नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट को हस्तक्षेप करना पड़ा। अधिकारियों ने व्यापारियों को अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी। कहा कि अपना सामान अपने प्रतिष्ठान की सीमा में ही लगाएं। दुकान की सीमा से बाहर फैलाया तो कार्रवाई होगी।

व्यापारी बोले हो रहा शोषण –

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला तो व्यापारियो ने कहा कि नगर निगम की टीम उनका शोषण कर रही है। पहले से ही हम घाटे में चल रहे हैं। अब त्योाहार के सीजन में व्यापारी कारोबार नहीं करेगा तो कब करेगा। त्योहार के पीक सीजन में जब खरीदार बाजार आ रहे हैं तो धंधे के बीच में ही नगर निगम की टीम उनका उत्पीड़न करने पहुंच जा रही है।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...