- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी —–
जिला नैनीताल के शहर रामनगर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जानकारी के मुताबिक पूर्व में लगभग चार-पांच साल पहले शिकायत कर्त्ता हरिश चन्द्र घिल्डियाल पुत्र महेशानन्द नि0 भरतपुरी रामनगर के यहां ड्राइवर की नौकरी करने वाले व्यक्ति हर्षित द्वारा घर के अंदर से चाबी निकालकर बाहर खड़ी इनोवा कार को चोरी कर लिया गया। जिसकी लिखित शिकायत दि0 08.05.24 को हरिश चन्द्र घिल्डियाल पुत्र महेशानन्द नि0 भरतपुरी रामनगर के द्वारा एक तहरीर दि0 7.05.24 की रात्रि 21.30 बजे खुद की इनोवा कार सं0 UK 19 – 6401 सफेद रंग को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने सम्बन्धित दी गई। जिसमें थाने में एफ0आई आऱ0 न0 166/24 धारा 379/380/457 भादवि पंजीकृत किया गया।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम के गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 व आसपास पूछताछ की मदद से मात्र 06 घण्टे मे चोरी का अनावरण करते हुए 01 युवक को सीतावनी के पास से चोरी की गई इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त कार की कीमत लगभग 20,00,000/- रू0 बतायी जा रही है। अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
पुलिस की त्वरित कार्यवाही में हर्षित शर्मा पुत्र स्व0 महावीर प्रसाद शर्मा निवासी मोती महल बम्बाघेर रामनगर उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर
इनोवा कार की कीमत लगभग 20,00,000 बरामदगी की गई गिरफ्तारी टीम > 1.व0उ0नि0 मनोज नयाल , 2. उ0नि0 तारा सिह राणा , 3 कानि0 संजय सिंह , 4 कानि0 बिजेन्द्र गौतम
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595