संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | – नैनीताल हाइवे मार्ग टेडी पुलिया पर वाकवे मॉल के पास लेंटर डाल नहर पर किया गया था अतिक्रमण जिसके कारण मानसून के दौरान पानी निकासी न होने से पूरे शहर की सड़को पर जल भराव के साथ
मुख्य मार्ग बन जाता था तलैय्या विगत पिछले वर्ष नाले के ऊपर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम एवं शासन प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा मौका मुआयना भी किया गया एवं वाकवे मॉल स्वामी को सख्त हिदायत दी गई थी , नहर के ऊपर से अतिक्रमण स्वय हटा ले , वही आगामी मानसून के मद्देनज़र नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह
की अगुवाई में नगर निगम की टीम नैनीताल रोड वाकवे मॉल के पास पहुंची। बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा जलभराव की समस्या भी यही रहती है। यहां नाले के ऊपर दुकानदारों ने आवाजाही के लिए पक्का लेंटर डाला हुआ था। जसिके चलते नाले की सफाई नहीं हो पाती थी। टीम ने जेसीबी लगाकर नाले की ऊपर हुए निर्माण को तोड़ दिया।
वाकवे मॉल के पास नाले के ऊपर बने पक्के लेंटर को जेसीबी चला कर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा नाले के ऊपर लैंटर होने के चलते इसकी सफाई नहीं हो पाती थी जिसके चलते बरसात में नैनीताल रोड टेढ़ी पुलिया पर जलभराव की समस्या बनी रहती थी।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि अब इसकी जगह निगम यहां जाली बिछायेगा। जिससे नाले की सफाई करने में किसी भी प्रकार का व्यवधान उतपन्न न हो
इधर लाइन नंबर एक में ईदगाह के सामने नाले पर किए गए अतिक्रमण को लेकर निगम प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण खुद हटाने का समय दिया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि अतिक्रमणकारी खुद अपना अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा निगम की कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595