संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर में होटल की आड़ में बिक रही अवैध शराब के गौरख धंधे की मिल रही शिकायतों एवं अभी हाल में ही हरिद्वार में ज़हरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के बाद कुमाउ में पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक में जिला और पुलिस प्रशासन ने अवैध् शराब के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ दिया है। नगर प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी कर होटल की आड़ में बिक रही शराब का अवैध धंधा पकड़ा है। प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया है और दुकान संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की है। ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना अध्यक्ष/सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने सोमवार की शाम को टीपी नगर
में दुकान नंबर सी-6 में छापेमारी की। टीम को देखते ही दुकान में मौजूद युवक मौके से फरार हो गया। टीम ने दुकान की तलाशी ली तो टीम को 55 पव्वे अंग्रेजी व देसी शराब के बरामद हुए। टीम ने तत्काल शराब को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। बाद में टीम ने युवक को तलाशा तो पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक तेजवानी पुत्र संजय तेजवानी बताया। टीम ने युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की है। टीम ने दुकान को सील कर दिया है। टीम की इस कार्रवाई से टीपी नगर में शराब बेचने वाले दूसरे तस्करों में हड़कंप मच गया है। वहीं, दुकान के आसपास होटल में घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल हो रहा था। इस पर टीम ने दोनों सिलेंडर सीज कर दिए। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि सी-6 दुकान ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसाय के लिए आवंटित की गई है लेकिन इस दुकान में ट्रांसपोर्ट से जुड़ा कोई काम नहीं हो रहा है। इससे पूर्व भी यहां शराब की अवैध बिक्री पकड़ी गई है। इसलिए दुकान का आवंटन निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। दुकान अभी सील हीरहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595