सबसे अहम सवाल शहर में प्राधिकरण द्वारा सील बंद भवनो में रातो हो जाता है निर्माण कार्य ऊँची पहुँच \ मिलीभगत ?
प्राधिकरण की सील तोड़ कर फिर शुरू कर दिया निर्माण, अब सीधे मुकदमा दर्ज



रामपुर रोड



” HS NEWS ” ATUL AGRAWAL , HALDWANI | हल्द्वानी में प्राधिकरण के नियमों का न सिर्फ खुलेआम उल्लंघन हो रहा है बल्कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमण कारी प्राधिकरण को खुलेआम चैलेंज भी कर रहे हैं |
जानकारी के मुताबिक अभिलाष अग्रवाल पुत्र कैलाश चंद के द्वारा जीतपुर नेगी निकट भारत पैट्रोल पंप रामपुर रोड हल्द्वानी में 16 जुलाई को प्राधिकरण ने सील किये बंद परिसर की सील तोड़ का निर्माण कार्य के जाने कारण प्राथमिकी दर्ज की गई विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अभिलाष अग्रवाल पुत्र कैलाश चंद्र के द्वारा जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी की स्वीकृति के बिना जीतपुर नेगी निकट भारत पैट्रोल पंप रामपुर रोड हल्द्वानी में गोदाम का निर्माण किया गया जिसके विरुद्ध UCMS यूसीएमएस \एन डी ए \ सी \ 0 178 \ 2023 योजित किया गया उक्त गोदाम को दिनांक 16 साथ 2023 को सील किया गया था

परंतु वही ज्ञात हुआ आज दिनांक 20 साथ 2023 को स्थल निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त गोदाम से सील हटा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है निर्माणकर्ता अभिलाष चंद्र अग्रवाल के विरुद्ध अवर अभियंता आर एल भारती के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर इन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एक तहरीर ट्रांसपोर्ट नगर चौकी को दी गई है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595