संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को समाजवादी पार्टी की एक जनसभा इंदिरा नगर निकट नूरी मस्जिद हल्द्वानी में सम्पन्न हुई । जिसमे प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद , ज़िलाध्यक्ष डिम्पल पांडे, नगर अध्यक्ष अख्तर अली ने सभा को संबोधित किया ।प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं हर पार्टी जनता को लुभाने के लिए झूठे सच्चे वादे करके वोट हासिल करने की कोशिश करेगी मगर समाजवादी पार्टी जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए हर समय साथ खड़ी है महंगाई की मार से आम जनता का जीना दूभर हो गया है सिलेंडर के रेट दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं शिक्षा का स्तर दिन पर दिन गिरता ही जा रहा है महिलाओ एवं गरीब वर्ग पर इस महंगाई का बोझ सबसे अधिक पड़ा है । शोएब अहमद ने आगे बोलते हुए कहा कि बी जे पी और कांग्रेस दोनों ने मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया है ।अब आगे ऐसा नही होगा समाजवादी पार्टी इस चुनाव में प्रमुख भूमिका निभाने जा रही है हल्द्वानी विधान सभा के चुनाव पर भी शोएब अहमद ने अपनी प्रबल दावेदारी ठोकते हुये कहा कि यदि जनता का प्यार मुझे मिला तो मैं बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा इसी प्रकार से करता रहूंगा । सभा मे ज़िला अध्यक्ष डिम्पल पांडे , नगर अध्यक्ष अख्तर अली ने भी अपने विचार व्यक्त किये । सभा मे साजिद खान ,इरशाद मिकरानी ,फईम मियां , गुड्डू खान ,मलिक ,वसीम भाई, शाहिद हुसैन ,नज़ाकत अली , मो आफताब, चांद खां आदि लोग उपस्थित रहे । सभा का संचालन मीडिया प्रभारी शाहिद हुसैन ने किया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595