पुत्र संभालेगा माँ का सिंहासन -माँ के सपने बेटा करेगा पूरे

पुत्र संभालेगा माँ का सिंहासन -माँ के सपने बेटा करेगा पूरे
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखण्ड के शहर हल्द्वानी की सबसे हॉट सीट विधानसभा 59 से कांग्रेस हाई कमान ने भरोसा जताते हुये – जिताऊ व टिकाऊ प्रत्याशी युवा चेहरा सुमित हृदयेश को चुनावी रणभूमि में उतारा है | अब देखना ये है कि चुनावी रणभूमि में अपने प्रतिद्वन्द्वियो को परास्त करने में कितने सफल होते है |

वही अनेको जनसभाओं एवम मिडिया से रूबरू होते हुये सुमित हृदयेश ने एक ही बात दोहराते हुये हल्द्वानी की जनता को दिलाया है भरोसा कि अपनी मां के रुके हुए विकास कार्य – आईएसबीटी – ज़ू – जो की इंदिरा के ड्रीम प्रोजेक्ट थे उनको आगे बढ़ाने के लिए कार्य करूँगा ।

वही यदि बात की जाये बनभूलपुरा की अवाम अनेको ज्वलनशील मुद्दों से वर्ष 2007 से जूझ रही है , ये चुनावी मुद्दे हर 5 वर्षो में जिन्न बोतल से बाहर निकलता है , चुनाव खत्म होते ही वापस बोतल में चला जाता हैं – रेलवे , ट्रंचिंग ग्राउण्ड , मालिकाना हक़ , मलिन बस्ती जैसे मुद्दों से निजात दिलाने में होंगे सफल , या फिर एक बार बनभूलपुरा की अवाम को झुनझुना दे दिया जायेगा , हम प्रयास करेंगे , बनभूलपुरा छेत्र में टूटी सड़के पीने के पानी चौपट सफाई वयवस्था जो की विगत पिछले 20 वर्षो से निरन्तर बरकरार है अवाम को इंदिरा के पुत्र सुमित पर अटूट विश्वाश है कि उनके द्वारा गंभीर समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र किया जायेगा

यह भी पढ़ें 👉  डीपी नानक के उत्पादों आलू- पुरी की गुणवत्ता को लेकर डीएम ने दिए यह सख्त निर्देश

कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं स्व. इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश हैं। हल्द्वानी विधानसभा सीट को कांग्रेस की परम्परागत सीट का दर्जा हासिल है। सुमित हृदयेश का टिकट 59 विधानसभा से फाइनल माना जा रहा था। आलाकमान ने अब उनके नाम पर मुहर लगा दी है। विदित हो कि डा. इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी विधानसभा में अनेकों विकास कार्यों की नींव रखी। जिन्हें आगे बढ़ाने की बात सुमित हृदयेश कहते हैं। सुमित हृदयेश ने मां से राजनीति का ककहरा सीखा और कांग्रेस में विभिन्न पदों पर तो रहे ही साथ ही चुनावी मैनेजमेंट का भी अच्छा खासा तजुर्बा उन्हें है। एक अच्छे वक्ता के साथ आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाले सुमित के भाग्य का फैसला अब जनता के हाथ में है।

यह भी पढ़ें 👉  बैठक में विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थिति के स्पष्टीकरण के साथ 04 जून को अल्पसंख्यक आयोग देहरादून में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

सुमित हृदयेश का कहना है कि उनकी मां इंदिरा हृदयेश का हल्द्वानी को स्मार्ट सिटी बनाने का वायदा किया था, अब मेरे द्वारा हर-हाल में पूरा कराया जाएगा। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद इंदिरा जी ने हल्द्वानी में विकास कार्यो को आगे बढ़ाया। अब महानगर के रुके विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ वह चुनाव मैदान में जा रहा हैं। कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की हालत खराब है। रिंग रोड का पता नहीं है। आईएसबीटी का निर्माण , चिङियाघर परियोजना अधर में है। वह कहते है कि हल्द्वानी के लोग इस चुनाव में इंदिरा हृदयेश के विकास पर मुहर लगाने को तैयार हैं।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...