HSN * अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



खबर शेयर करे
हल्द्वानी \ देहरादून, 08 अप्रैल। नशामुक्ति अभियान पर केंद्र सरकार के साथ उत्तराखंड तेजी से कदमताल कर रहा है। हारेगा नशा, जीतेगा युवा का ध्येय उत्तराखंड का ध्येय वाक्य है। चिंतन शिविर में मंगलवार को उत्तराखंड ने अपनेे प्रयासों को प्रभावी ढंग से सामने रखा, तो केंद्र सरकार से भरपूर सराहना मिली।
एक खास सत्र के दौरान उत्तराखंड का पक्ष समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव प्रकाश चंद ने रखा।


उन्होंने कहा कि राज्य की सीमाएं दूसरे देशों से भी मिलती है। अपने कई राज्यों से भी हम सीमाएं साझा करते हैं। ऐसे में नशामुक्ति अभियान के क्रियान्वयन में चुनौती है। इसके बावजूद, राज्य सरकार प्रभावी ढंग से इस अभियान को चला रही है। उन्होंने बताया कि सीएम और सीएस स्तर पर इस अभियान की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान भी इस अभियान से संबंधित प्रचार किया जाएगा। इसके अलावा, त्योहार हो या अन्य मौके उसके साथ भी इस अभियान को जोड़ा जा रहा है।


धामी जी के पास ही विभाग, अच्छा हो रहा काम
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने उत्तराखंड के प्रयासों की खुलकर तारीफ की। उन्होंने समापन समारोह में अपने संबोधन के दौरान और बाद में मीडिया से बातचीत में भी उत्तराखंड का खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा-उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ही समाज कल्याण मंत्री है। इसलिए यहां पर पूरे मनोयोग से कार्य हो रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595