संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-49.jpg)
हल्द्वानी | बुद्धपार्क में धरने पर बैठे NHM कर्मचारियों के मध्य पहुंच समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डिम्पल पांडे के द्वारा आश्वाशन दिया गया कि हम हमेशा अपने NHM कर्मचारियों के साथ है , हम आपकी मांगो को पार्टी स्तर से सरकार तक पहुंचाने के लिए सदैव साथ है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211211_135543.jpg)
, एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के आव्हान पर काफी लंबे से पारित अपनी मांगों को लेकर दिनांक 7\12 \ 2021 से संचालित कार्य बहिष्कार को दिनांक 10\122021 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार में परिवर्तित किया गया ,राज्य कार्यकारिणी के निर्देश अनुसार जनपद नैनीताल में दिनांक 11:12 2021 से बुद्धपार्क हल्द्वानी में धरने के रूप में संचालित किया जा रहा है ,
धरना स्थल पर कर्मचारियों के द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की बात कही गई , वही जानकारी दी गई कि एनएचएम संविदा कर्मी द्वारा अपनी मांगों को लेकर जून 2021 में कोविड की दूसरी लहर के दौरान होम आइसोलेशन में रहकर संचालित किया गया था , लेकिन तयसमय सरकार व शासन द्वारा कोविड-19 की सरकार के आदेश अनुसार वैक्सीनेशन कार्यों में एनएचएम कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए , एमडी स्तर पर वार्ता कराकर एमडी एनएचएम इस आश्वासन के साथ एनएचएम कर्मियों को आश्वस्त किया था, कि आपकी सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया जाएगा ,इसी क्रम में एनएच कार्यकारणी द्वारा कोविड महामारी में अपनी जिम्मेदारी व नैतिक कर्तव्य को देखते हुए अपने कार्य क्षेत्र में पहुंच कर आंदोलन वापस कर दिया गया था , वही जानकारी दी गई है कि एनएचएम संगठन पदाधिकारियों द्वारा शासन प्रशासन के यहां अपनी मांगों को लेकर निरंतर वार्ता की गई, परंतु सरकार द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए जिसके पश्चात दिनांक 9:12 2021 से शासन सरकार को भी अवगत कराते हुए दिनांक 7:12 2021 से संपूर्ण उत्तराखंड में कार्य बहिष्कार किया जा रहा है जिसमें दिनांक 10 \12 \2021 समस्त आकस्मिक इमरजेंसी सेवाओं एवं 24 X 7 इमरजेंसी सेवाएं , सामान डिलीवरी प्वाइंट, ब्लड बैंक, आदि पूर्ण रूप से पूर्व सूचना अनुसार कार्य बहिष्कार किया गया है, वहीं कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि दिनांक 8\ 11\ 2021 को भी शासन प्रशासन का ध्यान अपनी मांगों के प्रति जागरूक करने हेतु एक दिवसीय उत्तराखंड सचिवालय घेराव भी किया गया था , जिसकी भव्यता को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों को 1 सप्ताह के भीतर मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए विश्वास में दिलाया गया था, कि एनएचएम कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी इस धरने में डॉ मिथिलेश बिष्ट -बसंत गोस्वामी- दिनेश मठपाल- मदन मेहरा- सरयूनंदन जोशी- मेघना परवाल- डॉक्टर संजय चौहान -हिमानी बिष्ट- अमित नयाल सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595