संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी काठगोदाम मैं बरेली रोड स्थित श्री लटूरिया महाराज आश्रम के निकट विगत पिछले कई महीनो से प्राइवेट ( निजी ) सीवर सफाई टैकरो के द्वारा ग्रामीण एवम शहरी छेत्रो के आवासीय भवनों के सीवर टैंक खाली करने का मोटा शुल्क वसूलते हुए कार्य किया जाता है | वही दूसरी ओर प्राइवेट ( निजी ) सीवर सफाई टैकरो के चालकों के द्वारा श्री लटूरिया महाराज आश्रम के निकट मल से भरे टैंकरों को खाली किया जाता है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जिसको लेकर हजारों भक्तों का कहना है कि यह हमारे आस्था का केंद्र श्री लटूरिया महाराज आश्रम के पास ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों से मल के टैंकर भरकर लाये जाते हैं एवं मंदिर के मुहाने पर खाली किए जाते हैं जिसके कारण गंदगी व्याप्त रहती है तथा सीवर होल का ढक्क्न हर वक़्त खुला रहता है , कभी भी कोई व्यक्ति इसमें गिर सकता है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230402_085942.jpg)
इसको लेकर हजारों भक्तों में रोष व्याप्त है वही भक्तों का यह भी आरोप है कि ग्रीष्म कालीन समय में गन्दगी के चलते अनेको घातक संक्रमण बीमारिया फैलने का खतरा भी बना रहता है | श्री लटूरिया महाराज आश्रम के पदाधिकारियों एवम भक्तो के द्वारा इस मामले को लेकर संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को पत्रों द्वारा एवं सूचनाओं के माध्यम से अवगत कराया गया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230402_090115-1.jpg)
इसके बावजूद भी श्री लटूरिया महाराज आश्रम के पास मल के टैंकर खाली करना बदस्तूर जारी है वही लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो हजारों भक्तों के द्वारा ठोस कदम उठाते हुए अग्रिम निर्णय लिया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभागों एवं शासन प्रशासन की होगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595