केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट 25 और 26 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट 25 और 26 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार वह 25 मार्च शनिवार को प्रातः 10:00 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम से नयागांव कालाढूंगी के लिए रवाना होंगे जहां 10:45 पर

g20 कार्यक्रम के तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे । इसके पश्चात नयागांव कालाढूंगी से 11:20 पर केंद्रीय मंत्री डाक बंगला बेलपड़ाव पहुंचेंगे। जहां g20 सम्मिट को लेकर निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात डाक बंगला से अपराहन 12:00 बजे कोसी बैराज रामनगर पहुंचेंगे। जहां पर कोसी बैराज से लखनपुर चौक तक प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे और 1:10 पर श्री भट्ट पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस रामनगर पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं को जनता से मुलाकात करेंगे। जिसके पश्चात 3:00 बजे तक केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट का कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है 3:00 वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ही स्थानीय प्रशासन के साथ g20 सम्मिट की तैयारियों को लेकर रिव्यू मीटिंग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लाक कोटबाग के विभिन्न कार्यो का उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल के साथ किया निरीक्षण

और 4:00 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता करेंगे। शाम 4:30 बजे रामनगर से बेलपडॉव होते हुए बननाखेड़ा पहुंचेंगे, जहां पर g20 सबमिट की तैयारियां देखेंगे और बन्ना खेड़ा से भगत सिंह चौक बाजपुर पहुंचेंगे जहां पर जी-20 रंगोली कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके बाद श्री भट्ट बाजपुर से रवाना होकर पंतनगर विश्राम ग्रह पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम पंतनगर करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र का पहला सीएनजी पंप विधायक डॉ मोहन बिष्ट नगर निगम मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने रिबन काट किया शुभारम्भ

26 मार्च रविवार को प्रातः 10:00 केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट पंतनगर से जयपुर होते हुए अहमदाबाद जाने वाली हवाई सेवा इंडिगो फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे। जिसके पश्चात 10:30 गिल रिजॉर्ट रामपुर रोड रुद्रपुर में पहुंचकर ओबीसी मोर्चा की कार्यसमिति का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात रुद्रपुर से सड़क मार्ग द्वारा दमुआढुंगा पंचक्की हल्द्वानी पहुंचेंगे जहां गुनगुन ज्वेलर्स एंड होटल रूपम पैलेस का शुभारंभ करेंगे इसके पश्चात 12:45 पर दमुआढुंगा पंचक्की चौराहे पर जलसा शोरूम का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात श्री भट्ट लाल कुआं पहुंचेंगे जहां एसबी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करेंगे कार्यक्रम के पश्चात रात्रि 8:50 पर लालकुवा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...