” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | जानकारी के मुताबिक काठगोदाम थाना क्षेत्र कन्हैया कुटीर काठगोदाम निवासी व्यापारी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि 28 जुलाई उनके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसीपी बताया उसने धमकाते हुए कहा आपका अश्लील फोटो वीडियो लेकर कुछ लोग थाने पहुंचे हैं अगर आप समझौता करते हैं तो आप तुरन्त 31,500 रुपये खाते में डाल दो जिसके बाद घबराए व्यापारी ने उनके बताए हुए खाते में खाते में पैसे डाल दिए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/image_processing20200424-23052-1g5jvgs-1024x760.png)
साइबर क्राइम में निपुड़ जालसाज़ वीडियो कालिंग के माध्यम से लोगो को शिकार बनाने में सक्रिय होते हुए लाखो रूपये की क्र रहे वसूली ऐसा ही एक मामला सामने आया शहर के एक व्यापारी को उसका अश्लील वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ ₹5 लाख से अधिक की ठगी का हुआ शिकार जिसके पश्चात व्यापारी की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. व्यापारी का कहना है कि बदनामी के डर से उसने पैसे दे दिए लेकिन फिर बार-बार कॉल आते रहे और हर बार पहले से ज्यादा पैसे मांगे गए ऐसा कर व्यापारी ने 5 लाख रुपये जालसाजों को दे दिए.
इसके तुरंत बाद फिर एक फोन आया और उसने 95,500 रुपये की मांग कर दी ये पैसा भी व्यापारी ने दे दिया और फिर एक धमकी भरा फोन आया और 1,51000 की मांग की इस पैसे के जमा करते ही लोकल पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर 2,41000 रुपये वलूस लिए गए इस तरह जालसाजों ने महेश से 5,19,000 रुपये ठग लिए.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595