इन्टरार्क मजदूर संगठन के मजदूरों द्वारा किच्छा में धरना प्रदर्शन जारी, समर्थन को पहुंच रहे लोग।

इन्टरार्क मजदूर संगठन के मजदूरों द्वारा किच्छा में धरना प्रदर्शन जारी, समर्थन को पहुंच रहे लोग।
ख़बर शेयर करें -

कंपनी के किच्छा प्लांट में फिर हुआ हादसा एक मजदूर को आई गम्भीर चोट।

इंकलाब जिंदाबाद
मजदूर एकता जिंदाबाद
मजदूर किसान एकता जिंदाबाद
जब तक समाधान नहीं तब तक आराम नहीं।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | इन्टरार्क मजदूर संगठन ऊधम सिंह नगर व इन्टरार्क मजदूर संगठन किच्छा के मजदूरों द्वारा श्रमिक शोषण व उत्पीड़न के विरोध में तथा प्रशासन से मिलीभगत कर गैरकानूनी कृत्यों के विरोध में मजदूरों का आंदोलन संयुक्त रुप से किच्छा में चल रहा है एवं पंतनगर में भी धरना प्रदर्शन जारी है।

संगठन के अध्यक्ष दलजीत सिंह द्वारा कहा गया कि कंपनी प्रबंधक मजदूर विरोधी नीतियों को लगातार अपना रहा है ।और अड़ियल रुख दिखाते हुए किसी भी तरह के विवाद को मजदूरों के ऊपर थोपते हुए समझौते से बचना चाहता है,।
तरह-तरह के मनगढ़ंत कहानियां और विवादों से मजदूरों के आंदोलन को मोड़ने की कोशिश और साजिश प्रबंधक द्वारा रची जा रही हैं, ।लेकिन मजदूर इन चीजों से घबराने वाले नहीं हैं ।जो मजदूर पिछले 1 वर्ष से ज्यादा समय से न्याय हित में अपनी मांगों को लेकर चौबीसों घंटे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।वह मजदूर आज भी कंपनी प्रबंधक के गलत मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
कंपनी प्रबंधक एवं प्रशासन को स्पष्ट रूप में बता देना चाहता हूं कि मजदूरों के सहनशक्ति की परीक्षा लेना बंद करें। और सम्मानजनक समझौते के बारे में विचार करते हुए विवाद खत्म करने के बारे में सोचें । अन्यथा मजदूरों का सब्र टूटने के बाद स्थितियां सुधारनी कठिन होंगी।
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधक की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ी आर्मी ने भरी हुंकार एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैंण


इधर आंदोलन के समर्थन को लगातार मजदूर ,संगठन किसान संगठन एवं अन्य सहयोगी संगठनों के लोग लगातार धरना स्थल पर पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन वह सहयोग दे रहे हैं इसी क्रम में आज श्री हरीश पनेरु जी कांग्रेस नेता किच्छा विधानसभा धरना स्थल पर उपस्थित हुए और मजदूरों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने सरकार के भ्रष्ट तंत्र पर सवाल उठाया ।उनके द्वारा कहा गया कि ये कंपनी प्रबंधक शासन प्रशासन से गठजोड़ करके मजदूरों का शोषण लगातार कर रहे है ।जो कि उनके संज्ञान में हमेशा रहा है ।उनके द्वारा कहा गया कि इन्टरार्क मजदूर संगठन का संघर्ष बहुत ही शानदार रहा है ।इससे अपने हक की आवाज उठाने वाले मजदूरों को प्रेरणा लेने की जरूरत है,।
अपने वक्तव्यों के अंत में उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन और कंपनी प्रबंध को चेतावनी देते हैं कि जल्द से जल्द मजदूरों की समस्याओं का समाधान किया जाए ।अन्यथा आंदोलन को अब उग्र बनाने में देरी नहीं लगाएंगे ।और संगठन को अपना पूर्ण समर्थन व सहयोग देते हुए कहा कि जब भी मेरी आवश्यकता होगी लाइन में सबसे आगे मैं खड़ा मिलूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  होली मिलन कार्यक्रम व सदस्यता अभियान चलाने पर विचार विमर्श

कंपनी के किच्छा प्लांट में कार्य कर रहा एक मजदूर फिर दुर्घटना का हुआ शिकार । कार्य के दौरान हुए हादसे में महेंद्र रावत नाम के मजदूर साथी का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।और एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया ।ग्राइंडर मशीन की चपेट में आने से उसके पैर मे गंभीर चोट आई है। गनीमत रही वर्ना पांव कट कर अलग हो जाता ।और एक मजदूर भाई फिर इस कंपनी द्वारा अपाहिज हो जाता।
शासन प्रशासन के मिलीभगत से इस कंपनी में गैर कानूनी ठेका प्रथा के अंतर्गत अप्रशिक्षित ठेके मजदूरों को लगातार खतरनाक मशीनों पर नियोजित किया जा रहा है ।जो कि उन मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ करने के समान कृत्य है। हमारा संगठन शासन प्रशासन से फिर से अनुरोध कर रहा है कि कंपनी प्रबंधन एवं ठेकेदार के खिलाफ जांच करके तुरंत कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।अन्यथा आगे और कोई मजदूर कंपनी के मुनाफे की भेंट चढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट 25 और 26 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में मजदूर ,महिलाएं, बच्चे उपस्थित रहे और धरना स्थल पर ही भोजन किया।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...