Ad

रंगमंच सरल है राजनीति मुश्किल पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत पिछले 47 वर्षो से दशरथ के अभिनय में…देखे VIDEO

रंगमंच सरल है राजनीति मुश्किल पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत पिछले 47 वर्षो से दशरथ के अभिनय में…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | रामलीला के मंच पर दशरथ कैकयी सवांद करते ये कोई और नहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी के मौजूदा विधायक बंशीधर भगत हैं, अक्सर राजनेताओ को राजनीति के मंचो पर नौटंकी करते खूब देखा जाता है, लेकिन कालाढूंगी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री

बंशीधर भगत पिछले 47 सालो से हल्द्वानी के ऊँचापुल क्षेत्र में होने वाली ग्रामीण रामलीला में भगवान श्रीराम के पिता दशरथ का दमदार अभिनय करते आ रहे है।

राजनेताओं की राजनैतिक कलाकारी से तो हम सब वाकिफ हैं, लेकिन रंगमंच पर अभिनय यानी कलाकारी करते हुए यदि कोई राजनेता दिखाई दे तो कुछ अलग ही अनुभव होता है, पिछले 47 सालो से न सिर्फ राजनीति बल्कि रंगमंच पर भी कलाकारी कर लोगों की वाहवाही बटोर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में आम आदमी पार्टी बनायेगी सरकार – विधानसभा प्रभारी समित टिक्कू

हर साल होने वाली शारदीय नवरात्री में विधायक बंशीधर भगत राजनीति छोड़ रामलीला के रंगमंच पर नजर आते हैं, बंशीधर भगत के मुताबिक उन्होंने अब तक अंगद, परशुराम, दशरथ समेत कई पत्रों का अभिनय भी किया था, विधायक बंशीधर भगत अब सिर्फ राजा दशरथ के पात्र का अभिनय करते है। रामलीला में राम सेवकों का एक परिवार है और वो अपने इस परिवार से अलग नही होना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आप की सभी इकाइयां हार के बाद उत्तराखंड में भंग

क्षेत्र की जनता भी उनको इस रूप में देखना चाहती है, भगत ने ये भी कहा कि “राजनीति मुश्किल है और रंगमंच सरल” राजीनीति में टेढ़े-मेढ़े इरादे सब चलते हैं, लेकिन दशरथ की भूमिका में आकर उनको राजा और प्रजा ही नजर आती है, उन्होंने माना कि जैसा चरित्र वो निभा रहे हैं, वैसा ही स्वभाव असल जिंदगी में भी रखना चाहिए, बंशीधर भगत ने कहा कि रामलीला में भागीदारी करना उनका निजी स्वार्थ भी है क्योंकि उनकी चर्चा जनता के बीच में बनी रहती है…

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों के मद्देनजर अतिक्रमण के खिलाफ सीपीयू ट्रैफिक पुलिस एवम अधिकारियों के द्वारा संयुक्त अभियान

रानी कैकई का अभिनय निभाने वाले सुंदर का कहना है की वो पिछले पांच सालों से विधायक बंशीधर भगत के साथ कैकई का अभिनय कर रहे है, उन्हें इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि अभिनय करने से उन्हें एक अलग ही ऊर्जा के साथ ही भगवान राम का आशीर्वाद भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

संवाददाता अतुल अग्रवाल '' हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के...