संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | लालकुआं फॉरेस्टिंग कंपाउंड में देर रात शादी समारोह में एक दूसरे से भिड़े दोनों ट्रांसपोर्टर, कहासुनी इतनी बड़ी कि दर्जनों की संख्या में दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली पहुंचे ट्रांसपोर्टर, एक दूसरे के खिलाफ दोनों पक्षों ने दी तहरीर ।
दोनों ही पक्षों का लालकुआं शहर मैं है अपना अपना वर्चस्व, रात के अंधेरे और जरा सी चिंगारी ने दोनों पक्षों के आपसी सद्भाव में डाली खटास ।
जीवन कबडवाल गोला संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं नगर के मुख्य ट्रांसपोर्ट (गिल रोड कैरियर) के स्वामी लक्की गिल हुए आमने-सामने
जीवन कबडवाल के अनुसार लक्की गिल ने मेरे संग गाली गलौज और मारने पीटने की धमकी दी तभी मैं अपनी जान बचाकर वहां से चुप चाप अपने घर चला गया। वही वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर और समाजसेवी लक्की गिल द्वारा लालकुआं कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि जीवन कबडवाल उसे और उसके परिवार को दे रहा है जान से मारने की धमकी, और गोला नदी में प्रवेश करने पर गाड़ी नहीं चलने देने और हत्या करने की दे रहा है धमकी,इधर क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने कहा कि गोला नदी में वर्षों से खनन का कारोबार कर रहे व्यवसाई को दबंगई करके गैर कानूनी रूप से गाड़ी चलाने से रोकना गुंडागर्दी है, जो कि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595