नासूर बना जाम का ताम झाम जूझती जनता कब मिलेगी निजात जाम के नासूर से

नासूर बना जाम का ताम झाम जूझती जनता कब मिलेगी निजात जाम के नासूर से
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी |

हल्द्वानी | शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर जनता को सुगम यातायात व्यवस्था देने के बड़े बड़े किये जाते है दावे वही दूसरी ओर

स्टेशन रोड – केमू स्टेशन – रोडवेज चौराहे पर सुबह से लेकर शाम तक शहर की जनता पर्यटकों को जाम के ताम झाम से जूझते हुए देखा जा सकता है — जाम के ताम झाम का मुख्य कारण है सड़को पर किया गया अतिक्रमण साथ ही सड़क पर एक साथ खड़ी केमू की बसे जबकि शासन प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे ,

यह भी पढ़ें 👉  मूसलाधार बारिश में भी पत्नी एवं बेटियों ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर शुऐब अहमद के लिये किया जनसंपर्क

कि अपने गंत्तव्य को जाने से केवल आधे घंटे पहले ही केमू की बस लगाई जाये | शासन प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन केआदेशों को धता बता कर केमू बसों के सचालको द्वारा कई घंटो पहले सड़क पर बसे लगा दी जाती है , जिसके कारण स्टेशन रोड – केमू स्टेशन – रोडवेज चौराहे पर सुबह से लेकर शाम तक जाम के ताम झाम जूझती है जनता आखिर कब मिलेगी जाम के ताम झाम निजात

यह भी पढ़ें 👉  100 लीटर कच्ची शराब तीनों व्यक्ति पुलिस हिरासत में

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...