संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को हल्द्वानी बस स्टेशन में एक क्षेत्रीय बैठक कर आंदोलन का ऐलान कर दिया। बैठक में कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि अगर 22 दिसंबर तक मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो कर्मचारी कालाफीता बांधकर कार्य करेंगे। जिसे बाद उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्राीय अध्यक्ष गुरमेल सिंह ने कहा कि कर्मचारी पिछले लंबे समय से कुमाऊं मंडल में ईएसआई का लाभ दिए जाने, पर्वतीय मार्ग में बंद पड़ी सेवाओं को संचालित करने, प्रोत्साहन योजना पूर्व की भांति देने की मांग, ईवीटीएम मशीनें तत्काल उपलब्ध कराने, कर्मचारियों को लंबित वेतन का भुगतान करने, कर्मचारियों के वेतन से एसीपी की कटौती न किए जाने, कुमाऊं मंडल में मंड़ली प्रबंधक संचालन की नियुक्ति करने, हल्द्वानी बस स्टेशन में अवैध रूप से संचालित डग्गामारी पर रोक लगाने, कर्मचारियों के प्रमोशन तत्काल कराए जाने की मांग उठाई जा रही है लेकिन कर्मचारियों को मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा अगर मांग पूरी नहीं हुई तो कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होगे। बैठक का संचालन हरीश चन्द्र जोशी द्वारा किया गया। बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डीएल साह, पूर्व मंडलीय मंत्राी राम अवध यादव, बलदेव सिंह, एलडी पालीवाल, दयाल जोशी, नवीन लोहनी, दिनेश दुम्का, रूप किशोर सागर, रामप्रसाद, जलील अहमद, रामप्रकाश यादव, ईश्वर सिंह, गोपेश्वर नाथ, मनजिंदर सिंह, एसपी सिंह, मनोज भट्ट, अनिल कुमार, सुरेश चंद्र ओमप्रकाश तिवारी, विजयपाल, सुरेंद्र यादव, मिथिलेश यादव, सतनाम सिंह, वाईपी कामटे, अख्तर चौधरी,राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595