आर्मी परिसर से चोरी का प्रयास करते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार

आर्मी परिसर से चोरी का प्रयास करते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हवलदार श्याम कुमार आर्मी यूनिट हल्द्वानी जनपद नैनीताल के द्वारा दिनांक 04/11/2021 को मुकदमा एक शिकायती पत्र दिया गया , पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा आर्मी परिसर से अक्सा जनरेटर सेट व सीलिंग फैन,बैटरी आदि सामान चोरी कर लिया गया तथा इस बात की जानकारी प्राप्त होने पर दिनांक 5/11/2021 को आसपास तलाश कर रहे आर्मी के जवानों द्वारा पुनः चोरी का प्रयास करते हुए तीन अभियुक्त गणों को मय माल के पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नजूल की भूमि खुर्दबुर्द कर स्टाम्पों पर करोड़ो की सरकारी भूमि बेंचने का बड़ा खेल आखिर संरक्षण ? > VIDEO

अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई उक्त पंजीकृत अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी राजपुरा के प्रारम्भ की गई जिनके द्वारा पुलिस बल के साथ अभियुक्त गणों से पूछताछ पर चोरी किया गया माल के संबंध में अवगत कराया गया है तथा शेष माल अपने चौथे साथी शंकर निवासी राजपुरा के पास होना बताया गया है एवं गिरफ्तार अभियुक्त 1- कमल घोष निवासी राजपुरा 2- आदेश कुमार निवासी राजपुरा व 3- मोहम्मद रसूल नसरुद्दीन निवासी जवाहर नगर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है एवं अभियुक्तों का चौथा साथी शंकर निवासी राजपुरा जो प्रकाश में आया है की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों से एक जनरेटर सेट अस्का कंपनी व चोरी के उपकरण बरामद हुए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा एफ आई आर नंबर- 584/21 धारा-457/380/411/427/34 भादवी पंजीकृत किया गया

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...