जी हाँ, सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।





1.आजम, पुत्र बब्बन खान, निवासी गैस गोदाम रोड खताडी नैनीताल
- वसीम, पुत्र शकील, निवासी केलाखेड़ा थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर
- मोहम्मद नौशाद पुत्र शकूर अहमद निवासी कालाढूंगी बंदोबस्ती
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 31.10.2022 को थाना बेतालघाट पुलिस को सूचना मिली कि खैरना-बेतालघाट मार्ग पर स्थित पाणाकोट से तीन व्यक्ति पिकअप संख्या Uk 04 CBb3008 मे 05 भैंस व दूसरी पिकअप संख्या UK 18 CA 5739 में 06 भैंस कुल 11 बेजुवान जानवरों को ठूंस- ठूंस कर ले जा रहे है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री मनोज नयाल द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ संबंधित मार्ग पहुंचकर घेराबंदी कर उपरोक्त दोनों पिकअप को रुकवाया गया तो देखा कि उपरोक्त दो पिकअप में कुल 11 जानवरों को ठूंस-ठूंस कर एक-दूसरे के ऊपर लादकर उनको पशु क्रूरता कर ले जाया जा रहा था। जिस पर तीनों अभियुक्त गणों- 1.आजम, पुत्र बब्बन खान, निवासी गैस गोदाम रोड खताडी नैनीताल
- वसीम, पुत्र शकील, निवासी केलाखेड़ा थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर
- मोहम्मद नौशाद पुत्र शकूर अहमद निवासी कालाढूंगी बंदोबस्ती थाना जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से समस्त 11 जानवरों को आजाद करवाया गया तथा उपरोक्त तीनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना बेतालघाट पर FIR NO.23/22, धारा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तथा उपरोक्त दोनों पिकअप को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में
1.श्री मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट
2.का0 दीपक सिंह
3.का0 जीवन मेहरा
4.का0 रामकृपाल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595