HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



खबर शेयर करे
विकास क्षेत्र पंवासा के जूनियर हाईस्कूल शेर खां सराय में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कराया गया जिसका शुभारंभ राजेश सिंघल, अजय कुमार शर्मा,ह्रदेश यादव एवं अवधेश प्रताप ने मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

जब हर बालक होगा विद्यालय में नामांकित, तभी होगा भारत का विकास नामांकन जागरूकता को लेकर जूनियर हाई स्कूल शेर खां सराय में हुआ विशाल कार्यक्रम रिजल्ट वितरण के साथ ही, पुरस्कार देकर किया बच्चों का उत्साहवर्धन
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि आज बेटियाॅं हर क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर हैं। हमें उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि उनके कदम न ठहरें।
हिन्दू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा वह संजीवनी है जो हमें समाज में सम्मान दिलाती है और हमारे जीवन के रास्तों को सरल बना देती है। एक कुशल नागरिक बनने के लिए, प्रत्येक बालक को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
पंवासा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ह्रदेश यादव ने विद्यालयी व्यवस्थाओं की प्रशंसा में कहा कि विद्यालय का अनुशासन अनुकरणीय है। इस अवसर पर विद्यालय को एक वाटर कूलर प्रदान करने की घोषणा भी उनके द्वारा की गई।
कार्यक्रम संयोजक अमीर जहां तुर्की ने विद्यालय में हुए विकास पर चर्चा करते हुए, अपने आगामी मंतव्य को जाहिर किया कि आगे भी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष पाठ्य-सामग्री का वितरण समय-समय पर किया जाता रहेगा, ताकि उनकी शिक्षा में कोई अवरोध उत्पन्न न हो।
मंचस्थ अतिथियों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, पानी की बोतल एवं पाठ्य-सामग्री सौंप कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर नीरज कुमार गुप्ता, डॉ० हरस्वरूप, सुखबीर सिंह, अविनाश सिंह, अर्जुन वाल्मीकि, अवधेश प्रताप सिंह ,सलमान तुर्की ,सुबोध गुप्ता, वसीम अख्तर, शशि भूषण शास्त्री, मुनीर जहां, सत्यपाल सिंह, भगवान सिंह, हिना नाज बी, राजेंद्र गुर्जर, ज्योति चौधरी, खुशबू फातिमा, अफिया तल्त, फरीदा जिया, गुलाम अब्बास, अब्दुलर्रहमान आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इमरान तुर्की ने एवं संचालन अतुल कुमार शर्मा एवं वसीम अख्तर ने संयुक्त रूप से किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595