संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज बालाजी वेंकट हाल कुखुमखेड़ा हल्द्वानी में अखिल भारतीय समानता मंच कुमाऊं मण्डलीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि गम्भीर सिंह बागड़ी (IFS) सेवानिवृत्त प्रमुख बन संरक्षक एंव मुख्य अति विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र जोशी, रिटायर्ड कर्नल के द्वारा मण्डलीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए अब तक हुई आनलाइन बैठकों के बाद अब धरातलीय प्रचार प्रसार भी शुरु हो गया है । अधिवेशन को लेकर मंच से जुड़े लोगो में भारी उत्साह है और कुमाऊं मण्डल के सभी जनपदों से प्रतिभाग किया गया । अधिवेेशन में विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रतिभाग करने वाले समानता मंच के शीर्ष पदाधिकारियों में से
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-05-at-05.27.29.jpeg)
राष्ट्रीय महासचिव इं0 वी पी नौटियाल, सचिव एल पी रतूडी, प्रदेश अध्यक्ष विनोद धस्माना, महासचिव जगदीश कुकरेती, मधु कुकरेती, उपाध्यक्ष इं0 पी सी तिवारी, इं0अतुल रमोला, राज्य आन्दोलनकारी प्रदीप कुकरेती मंचासीन रहे समानता मंच को सफल बनाने हेतु समानता के पक्षधर हर वर्ग के प्रबुधजनों से अधिवेशन में खुलकर प्रतिभाग किया
देखे VIDEO आरक्षण नीति किया कहा राष्ट्रीय महासचिव इं0 वी पी नौटियाल ने
अखिल भारतीय समानता मंच का उद्देश्य संविधान की जो मूल भावनाएं हैं समानता है उसके बारे में आमजन को जागरूक करना आज के समय में जो कार्य संविधान के विरुद्ध देश में हो रहे हैं ऐसे कार्यों के प्रति जनता को जागरूक करना है | वही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आजादी के बाद से आज तक देश में आरक्षण नीति चली आ रही है यदि आरक्षण से देश हित में कार्य हुए होते तो निश्चित ही आरक्षण का लाभ देश की जनता को मिला होता इससे एक बात तो साफ जाहिर होती है कि आरक्षण नीति में कहीं ना कहीं खामियां जरूर है सबसे अहम सवाल यह है कि आरक्षण नीति पर कई दशकों से किसी भी तरह की समीक्षा ना होना वही उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि कोई चीज देश की जनता को हम कई दशकों से देते आ रहे हैं समय-समय पर उसकी समीक्षा होना भी अनिवार्यता है जिससे यह ज्ञात हो सके कि इस नीति से देश को कितना लाभ हुआ है कितनी हानि हुई है यदि बात की जाए आरक्षण से देश को निरंतर हानि अधिक हो रही है वही उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि पदोन्नति में आरक्षण यह कोढ़ में खाज का काम कर रहा है सरकार द्वारा एक व्यक्ति को आरक्षण मिलने 15 वर्षों पश्चात कम योग्यता वाले जूनियर को सीनियर का माथक बना देना यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है इससे निश्चित रूप से देश के विकास को कहीं ना कहीं बड़ी क्षति पहुंच रही है वही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि यदि सरकार आरक्षण को वरीयता देती है जो वंचित लोग हैं उनके दिए आरक्षण बहुत जरूरी है परंतु ऐसे भी लोग हैं जो 3 पीढ़ियों से लगातार आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं आज भी ऐसे लोग अपने ही लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं लेने दे रहे हैं जिसके कारण आज तक लोग आगे नहीं बढ़ सके हैं वही उनके द्वारा आरक्षण को लेकर अमेरिका कोर्ट की बात करते हुए कहा कि जब वहां श्वेता को 20% अंक दिए गए थे वादी यही मुद्दा हाजी रहा था कि सभी को समान अंक नहीं देनी चाहिए केवल ऐसे व्यक्तियों को आरक्षण देना चाहिए जो लोग इस के पात्र हैं वही उनके द्वारा सरकारों पर आरोप लगाए गए हैं कि भारत में कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है आरक्षण केवल केवल जाति के नाम पर जो कि पूर्णता गलत है आरक्षण का विरोध नहीं करते हैं परंतु आरक्षण आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए देश में गरीब किसी भी समाज का व्यक्ति हो सकता है परंतु हमारे देश में आरक्षण विशेष जाति के व्यक्ति को दिया जाता है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595