Ad

आज हाईकोर्ट बहुचर्चित हल्द्वानी में रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में ले सकता है अहम फैसला

आज हाईकोर्ट बहुचर्चित हल्द्वानी में रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में ले सकता है अहम फैसला
ख़बर शेयर करें -

जी हाँ, सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कोर्ट का फैसला अतिक्रमण तोड़ने के पक्ष में आता है तो 6000 पुलिस कर्मियों की जरूरत होगी।
अर्धसैनिक बल के जवान, 26 + एडिशनल एसपी, 56 सीओ समेत करीब पुलिस तैनात रहेगी
300 मजिस्ट्रेट, पुलिस और प्रशासनिक ब्रिगेड, दंगा नियंत्रण अधिकारियों की भी जरूरत
क्षेत्र में 24 घंटेपुलिस तैनात रहेगी। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड, दंगा नियंत्रण वाहन, की भी व्यवस्था होगी।
अतिक्रमण की जद में कुछ नेताओं के मकान भी आ रहे हैं। इसके अलावा 25 हजार लोगों के बेघर होने का अनुमान लगाया जा चुका है।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | देखे VIDEO — विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है वर्षो से लंबित रेलवे की करीब 29 एकड़ भूमि अतिक्रमण मामले पर आज हाईकोर्ट अहम फैसला दे सकता है। नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वही हल्द्वानी पुलिस का दावा है कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की पूरी तैयारी है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा, उसी अनुसार कार्रवाई होगी। फिलहाल, पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। रेलवे की करीब 29 एकड़ भूमि पर रहने वाले 4600 परिवारों का सवाल होने के नाते सूत्रों की मानें तो यदि कोर्ट का फैसला अतिक्रमण तोड़ने के पक्ष में आता है तो 6000 पुलिस कर्मियों की जरूरत होगी। इसके अलावा

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में फूटा कोरोना बम दून एव नैनीताल जिलों में तीसरी लहर के नए रिकार्ड 2127 नए रोगी मिले, एक की मौत

अर्धसैनिक बल के जवान, 26 + एडिशनल एसपी, 56 सीओ समेत करीब पुलिस तैनात रहेगी। इस 300 मजिस्ट्रेट, पुलिस और प्रशासनिक ब्रिगेड, दंगा नियंत्रण अधिकारियों की भी जरूरत होती की भी अतिक्रमण के दौरान इस क्षेत्र में 24 घंटेपुलिस तैनात रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम एव प्राधिकरण की संयुक्त टीम के एक्शन से वनभूलपूरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी मलिक के बगीचे में गरजी जेसीबी बड़े निर्माण को किया ध्वस्त>>देखे VIDEO

इसके साथ ही फायर ब्रिगेड, दंगा नियंत्रण वाहन, की भी व्यवस्था होगी। नेताओं समेत 25 हजार लोग अतिक्रमण की जद में,अतिक्रमण की जद में कुछ नेताओं के मकान भी आ रहे हैं। इसके अलावा 25 हजार लोगों के बेघर होने का अनुमान लगाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  2022 में भाजपा की बिदाई निश्चित * कांग्रेस चली गाँव गाँव घर घर *-महेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

संवाददाता अतुल अग्रवाल '' हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के...