Ad

शासन प्रशासन के आदेशों को धता बताकर धज्जियां उड़ाते हुये खुल्लेआम आतिशबाजी बेच रहे व्यापारी

शासन प्रशासन के आदेशों को धता बताकर धज्जियां उड़ाते हुये खुल्लेआम आतिशबाजी बेच रहे व्यापारी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल * हालात-ए-शहर* हलद्वानी ! दीपावली के त्योहारों के मद्देनजर शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा आतिशबाजी व्यापारियों के लिए तीन स्थान चिन्हित किए गए हैं जिसमें श्री रामलीला मैदान एमपी इंटर कॉलेज मैदान एवं कुसुम खेड़ा लेकिन वही देखा जा रहा है कि

यह भी पढ़ें 👉  चोरी एवम खोये मोबाइल फोन को बेचने खरीदने वालों पर सख्त हुई नैनीताल पुलिस

आतिशबाजी व्यापारी कारोबारी शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए उड़ा रहे हैं आदेशों की धज्जियां सुबह को हमारे द्वारा मौके पर  देखा गया कि नवाबी रोड मुखानी नहर कवरेज रोड एवं अन्य क्षेत्रों में जैसे दमुआ ढुंगा पीली कोठी आवास विकास सुभाष नगर घनी आबादी के बीचो बीच खुलेआम आतिशबाजी बेची जा रही है क्या शासन-प्रशासन को किसी बड़े हादसे का है इंतजार साथ यह भी देखा गया कि आवासीय क्षेत्रों में जिन दुकानों पर आतिशबाजी बेची जा रही है उस स्थान पर आपातकाल से निपटने के लिए नहीं तो फायर सिलेंडर है ना कोई पानी की व्यवस्था और ना ही कोई रेता यदि कोई हादसा होता है इसका जिम्मेदार कौन शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन या व्यापारी यह एक बहुत बड़ा  सवाल खड़ा करता है सुरक्षा की दृष्टि से

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सीएम धामी विधायक कैड़ा के पिता के आकस्मिक निधन पर पहुंचे आवास बधाया ढांढस

सीएम धामी विधायक कैड़ा के पिता के आकस्मिक निधन पर पहुंचे आवास बधाया ढांढस

संवाददाता अतुल अग्रवाल ''हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | भीमताल से भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा के पिता का आज निधन हो गया है। शाम को तीन...