मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अधीन सड़कों अब पूरी तरह होंगी गड्ढा मुक्त
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
नैनीताल जिले के विभिन्न निकायों की सड़कों को लोक निर्माण विभाग करेगा चकाचक
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी- 22 मार्च 2023- सूचना- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान में अब जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा सराहनीय पहल करते हुए निकाय क्षेत्र की सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। जिससे कि इन सड़कों का सुदृडीकरण होगा और यह सड़कें पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त होंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20211109_112628.jpg)
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर पंचायत के स्वामित्व वाले मार्गों की दशा खराब होने की स्थिति में सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश को ध्यान में रखते हुए नगर निकाय क्षेत्र में जिन महत्वपूर्ण मार्गों की चौड़ाई 3.75 मीटर या इससे अधिक है उन सभी को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/nager-nigam-2.jpg)
जिस के क्रम में निर्माण खंड हल्द्वानी लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत हल्द्वानी नगर निगम की 36 सड़कें और रामनगर नगरपालिका की 4 सड़कें तथा नैनीताल नगर पालिका की 24 सड़कें लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित हुई हैं। जिले में कुल 64 सड़कें ऐसी हैं जिनके रखरखाव का जिम्मा अब लोक निर्माण विभाग के पास रहेगा। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि वह पूर्व में ही जिले की सभी मुख्य सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश विभाग को दे चुके हैं इसी क्रम में अब नगर निकाय क्षेत्र की मुख्य सड़कों को भी गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू किया जाएगा जिससे कि स्थानीय लोगों को सुगम यातायात मिल सके।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595