- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,,
आज दोपहर हल्द्वानी के पहाड़ की और सामान लेकर जा रहे ट्रक में शनिवार को आग लगने की सूचना मिली थी। बताया कि जैसेही ट्रक रानीबाग एनसीसी कैम्प के समीप पहुँचा तोचलते ट्रक में आग लग गई नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर चलते ट्रक में भीषण आग लग गई
देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है. ट्रक में आग लगाता देख चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक मेंआग लगने का पता लगाया जा रहा है। वहीं घटनाकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिसकी टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया मार्ग पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई थी,हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था कोसुचारू रूप से चलवा दिया।सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि
ट्रक से निकलती आग की लपटों को देख लोगो में हड़कंपमच गया। ट्रक में आग लगने की वजह से कुछ समयतक सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया था। आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटनाकी जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड कीगाड़ियों ने पहुँचकर आग पर काबू पा लिया। वहीआग में लगी आग के कारणों की जांच की जा रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595