संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
राईस मिलर्स ने लगाई गुहार,दोहरे टैक्स से बचाए धामी सरकार से उत्तराखण्ड राईस मिलर्स एसोसिएशन ने अपनी मुख्य मांगे रखी
उत्तर प्रदेश के तर्ज पर मंडी शुल्क ले धामी सरकार राईस मिलर्स मालिको ने लगाई गुहार
1 > उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर मंडी शुल्क 1 % व विकास सेस , 5% कुल – 1 , 5 % किया जाये –
2 > उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर प्रसंस्करण इकाइयों द्वारा किसानो से सीधे खरीद पर मंडी शुल्क एव विकास सेस की छूट प्रदान की जाए
3 > राज्य में अन्य राज्यों से मंडी शुल्क एव सेस का भुगतान कर प्रसंस्करण हेतू लाये गए उत्पाद पर मंडी शुल्क एव विकास सेस की छूट प्रदान की जाए –
4 > चावल को उत्तराखंड कृषि उत्पाद विकास एव विनियम अधिनियम की निदृष्ट कृषि उत्पाद की सूचि से बाहर किया जाए > उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो को राहत देने के साथ साथ प्रसंस्करण इकाइया किसानो से सीधे मंडी उपज खरीद सकेंगी | इसके लिए उन्हे किसी प्रकार का मंडी शुल्क एव विकास सेस नहीं देना है ,
UP में 0% प्रदेश में 4% मंडीशुल्क के चलते मिले बंदी के कगारपर सरकार को होगी करोडो के राजस्व की हानि
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | उत्तराखंड की सभी राइस एव फ्लोर मिल्स एव प्रसंस्करण इकाइया कच्चे माल के लिए उत्तर प्रदेश की मंडियों पर निर्भर है , ज्यादातर इकाइयां उत्तराखंड एव उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर स्थापित है , ऐसी स्थिति में उत्तराखंड \ उत्तर प्रदेश के मंडी शुल्क में भिन्नता है | इसकी वजह से उत्तराखंड के उधोग व्यापारिक कम्पटीशन करने में असमर्थ है , जिसके चलते आज उत्तराखंड की सभी राइस एव फ्लोर मिल्स बंदी के कगार पर खड़े है
राईस मिलर्स दोहरे मंडी टैक्स की मार रहे झेल डबल इंजन सरकार हो गई फेल
राइस एसोसिएशन का कहना है कि चावल कृषि उत्पाद नहीं है, वो मशीनरी से उत्पाद होता है। जबकि सरकार यानि मंडी कृषि उत्पाद मानती है। एसोसिएशन का कहना है कि चावल मिले तराई एरिया में अधिक है कच्चे माल के लिए यूपी की मंडियों पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्हे यूपी में टैक्स और फिर यहां भी टैक्स देना पड़ रहा। आज प्रेस वार्ता में उत्तराखंड राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गोयल महामंत्री देवेंद्र जुनेजा कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष देवी शंकर अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय मित्तल,मंत्री मनदीप सिंह के साथ साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश शर्मा भी मौजूद थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595