संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 – हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम चेतावनी दी जा रही है कि उफनाती नदियों रपटों व नालो से अपने वाहनों से सड़क पर आना-जाना कदापि न करे परंतु शाशन प्रशाशन की अपील को नज़रअंदाज़ करते हुए वाहन चालक अपील को धताबता कर अपने वाहनों को निकाल रहे है यदि बात की जाये तो हाल ही में 10 जुलाई को रात भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान पर था उसी दौरान बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था जिसमें वह अपनी बुलेट समेत बह गया था, जो की 5 दिनों के बाद लालकुंआ छेत्र में मिला मानसून की भारी बारिश के चलते लोगों को यह ध्यान रखना होगा जब कभी भी बरसात होती है उसे दौरान नदी नाले और रपटे उफान पर रहते है अपनी जान को जोखिम में डाल कर आना जाना बिलकुल नहीं करना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में आज सवेरे की भारी बारिश के चलते एक बार फिर से काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया था जिसकी चपेट में दो कारें भी आ गई थी, दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने लगी लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरकेडिंग में कार फस गई थी, वही आनन फानन में कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई वही दूसरी कार में सवारी बैठी थी जो तत्काल कार से उतर गई यदि नाले के पास बैरकेडिंग नही लगी होती हो दोनो कारे पानी के तेज़ बहाव में नाले में बह जाती,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
शाशन प्रशासन द्वारा लगातार यह चेतावनी के बाबजूद जान जोखिम में डाल रहे ज़िम्मेदार ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595