एमबीपीजी कॉलेज में भिड़े दो गुट, तमंचे से फायरिंग और तलवार से किए वार

एमबीपीजी कॉलेज में भिड़े दो गुट, तमंचे से फायरिंग और तलवार से किए वार
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी एमबीपीजी महाविद्यालय में मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे आईटीआई गैंग के उपद्रवी तलवार और तमंचा लहराते हुए आ धमके। उन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी और एक युवक को दबोच लिया। उस पर तलवार से वार कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर काफी चोट आ गई। गोलियों की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। मौजूद छात्र व स्टाफ में भगदड़ मच गई।घायल छात्र को लहुलुहान कर गैंग के सदस्य वहां से भाग निकले। घायल छात्र को ठंडी सड़क स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

हल्द्वानी के एमबीपीजी पीजी कॉलेज में आज शाम फायरिंग और तलवार चलने की वारदात सामने आई है जिसमें एक छात्र के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।घायल छात्र को देखने कृष्णा अस्पताल में निवर्तमान अध्यक्ष कुलदीप कुल्याल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते से निकले 110000/-रुपये साईबर सेल ने वापस करवाएं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। महाविद्यालय में मचे इस बवाल से पहले वहां कुछ छात्र क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक शाम को शोर करते हुए महाविद्यालय के मुख्य गेट से काफी संख्या में युवक घुस आए। उनकी संख्या 30 से 40 बताई जा रही है।

उसमें कुछ लोगों को वहां मौजूद युवकों ने पहचान लिया था, जो कि आईटीआई क्षेत्र के आसपास के रहने वाले बताए जाते हैं। इसके साथ ही इन लोगों को आईटीआई गैंग का बताया जा रहा है। उनके हाथ में तलवार और तमंचे भी बताए जा रहे हैं। कॉलेज में प्रवेश करते हुए उन्होंने एक छात्र पर इशारा करते हुए उसे जान से मारने की आवाज भी लगाई।
तभी गैंग के ही सदस्य द्वारा फायरिंग कर दी गई। गोली किसी व्यक्ति को तो नहीं लगी, लेकिन वहां दहशत बन गई। करीब तीन से चार बार गोली चलाए जाने की बात कही जा रही है। उन लोगों के पास जो तलवार थी, उन्होंने उसे लहराना शुरू कर दिया।
एमबीपीजी महाविद्यालय में ही बीकॉम फाइनल के पासआउट बरेली रोड धानमिल निवासी छात्र शिवम बिष्ट को उन्होंने पकड़ लिया। दूसरे ने उस पर तलवार चला दी। तलवार की धार से शिवम के चेहरे पर नाक के पास काफी चोट आ गई, जिससे उसका खून बहने लगा। इसके बाद उपद्रवी हंगामा करते हुए वहां से भागने लगे। इस घटना से वहां भगदड़ मच गई। फौरन पुलिस को सूचित किया गया और घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक शहर कोतवाली एसएसआई विजय मेहता मौजूद युवकों से पूछताछ कर रहे थे।
तीन महीने पहले सुर्खियों में आई थी आईटीआई गैंग
आईटीआई गैंग तीन महीने पहले सुर्खियों में आई थी। शीशमहल में उन्होंने कुछ लोगों के साथ काफी मारपीट की थी। पहले यह मामला सांप्रदायिक दृष्टि से देखा जा रहा था, लेकिन जब मामला पूरी तरह से खुला तो इस गैंग के बारे में लोगों को पता चला। दरअसल डहरिया स्थित आईटीआई के आसपास के कुछ उपद्रवी लड़कों ने अपनी गैंग बना रखी है। ये लोग किसी के साथ भी मारपीट, दबंगई करते हैं। पुलिस अब इन लड़कों के बारे में पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के युवाओं को मोहरा बना रही है कांग्रेस : अनिल डब्बू

छात्रों ने मोबाइल से बना लिये वीडियो
आईटीआई गैंग के उपद्रव के दौरान वहां मौजूद छात्रों व अन्य युवकों ने मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। उनमें कई युवकों की पहचान कर पाना आसान भी बताया जा रहा है। हालांकि कुछ युवका मास्क लगाकर व गमछा पहनकर भी आए हुए थे, लेकिन मुख्य आरोपियों को पहचान पाना आसान बताया जा रहा है। वहीं महाविद्यालय के सीसीटीवी फुटेज में भी पूरा घटनाक्रम साफ समझ आ रहा है। पुलिस उसी की मदद से आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जनाक्रोश “रोड नहीं तो वोट नहीं”

महाविद्यालय बंद होने के बाद किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पूरी सख्ती की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है कि बाहर के कौन लोग थे, जिन्होंने ये उपद्रव किया है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिए जाएंगे पुलिस कार्रवाई में जुट गई है

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...