दो मासूम भाइयों को बुलेट रेड फायर चींटियों ने काटा 3 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

दो मासूम भाइयों को बुलेट रेड फायर चींटियों ने काटा 3 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्ताखण्ड के ज़िले बागेश्वर से एक बड़ी खबर मिल रही है सूत्रों के मुताबिक दो मासूम बच्चे भूपेश राम का पांच वर्षीय बेटा प्रियांशु और तीन साल का बेटा सागर आंगन में खेल रहे थे। अचानक दोनों भाइयों को बुलेट चींटी, रेड फायर चींटियों ने काट दिया। दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर परिजन दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय सागर की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी। प्रियांशु का जिला अस्पताल में इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा हिंसा दंगाइयों पर लगातार कार्यवाही जारी 10 उपद्रवी गिरफ्तार अब तक 68 हिरासत मे-एसएसपी > VIDEO

उसकी हालत में सुधार होने पर शुक्रवार को परिजन घर ले गए। जिला अस्पताल में दोनों बच्चों का इलाज करने वाले डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात परिजन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चों का परीक्षण किया। सागर की पहले ही मौत हो चुकी थी। प्रियांशु का इलाज किया गया। पिता भूपेश राम ने बताया कि लाल रंग की बड़ी चींटियों ने बच्चों को काटा था।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल हाईवे के अधिकारियों को सख्त निर्देश जल्द से जल्द सड़के गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए-वंदना

बताया जाता है कि लाल रंग की बुलेट चीटियां जहरीली होती हैं इनके काटने पर तुरंत इलाज न मिलने के चलते मौत भी हो सकती है। सागर की मौत से परिवार में कोहराम, गांव के लोग उक्त घटना से सदमे में ।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा दंगे में नामजद एजाज कुरेशी की संपत्ति की भी हुई कुर्की, नैनीताल पुलिस की उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही जारी -VIDEO

बताया जाता है कि इस चींटी की खोज 1793 में हुई थी। आज इसकी करीब 90 प्रजातियां पाई जाती हैं लेकिन इनमें से बुलेट चींटी और रेड फायर चींटी काफी खतरनाक चींटियां मानी जाती है।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...