Ad

बाईक नहीं तोड़ी सगाई दहेज में दो लाख की नगदी व एक मोटर साइकिल देने की असमर्थता जताई

बाईक नहीं तोड़ी सगाई दहेज में दो लाख की नगदी व एक मोटर साइकिल देने की असमर्थता जताई
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज देश में कई समाजसेवी संगठन \ सरकारे समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ समय समय पर नुक्क्ड़ नाटक एवम अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाते हुए कार्य कर रही है | वही दूसरी ओर दहेज न मिलने पर टूट रहे है रिश्ते इसी कड़ी में एक मामला प्रकाश आया।, युवक ने एक परिवार पर दहेज में बाइक की डिमांड पूरी न करने पर रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  इतिहास के पन्नो में शेष रह जाएगा एशिया की सबसे बड़ी यूनिट एच एम टी नाम

परिवार पर गाली गलौज व धमकाने का आरोप भी है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में वार्ड नं 31 पप्पू का बगीचा, इन्द्रानगर में रहने वाले एक युवक ने कहा है कि उसकी बहन का रिश्ता गफूरबस्ती निवासी आमिर पुत्र स्व. मेहबूब के साथ तय हुआ।

इस पर सगाई की रस्म भी पूरी कर ली गई और 18 सितम्बर को शादी होना तय हुआ। आरोप है कि इसके बाद अगस्त माह में आमिर की भाभी शबीना का उसे फोन आया और दहेज में दो लाख की नगदी व एक मोटर साइकिल देने की डिमांड रखी। साथ ही यह भी कहा कि यदि दहेज की डिमांड पूरी नहीं की गई तो बारात नहीं लाई जाएगी। इस पर उसने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया और असमर्थता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोनाकाल में उत्तराखंड के अस्पतालों रखे गए 1600 कर्मचारियों हुए बेरोजगार

आरोप है कि आमिर के परिवारजन इस पर उसे

जान से मारने की धमकी देने लगे। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर उसके परिवार पर तेजाब से हमला करने की धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

संविधान की धारा 19 एक ए मैं दी गई है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक...