बाईक नहीं तोड़ी सगाई दहेज में दो लाख की नगदी व एक मोटर साइकिल देने की असमर्थता जताई

बाईक नहीं तोड़ी सगाई दहेज में दो लाख की नगदी व एक मोटर साइकिल देने की असमर्थता जताई
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज देश में कई समाजसेवी संगठन \ सरकारे समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ समय समय पर नुक्क्ड़ नाटक एवम अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाते हुए कार्य कर रही है | वही दूसरी ओर दहेज न मिलने पर टूट रहे है रिश्ते इसी कड़ी में एक मामला प्रकाश आया।, युवक ने एक परिवार पर दहेज में बाइक की डिमांड पूरी न करने पर रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  20 हज़ार की घूस लेते दरोगा हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

परिवार पर गाली गलौज व धमकाने का आरोप भी है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में वार्ड नं 31 पप्पू का बगीचा, इन्द्रानगर में रहने वाले एक युवक ने कहा है कि उसकी बहन का रिश्ता गफूरबस्ती निवासी आमिर पुत्र स्व. मेहबूब के साथ तय हुआ।

इस पर सगाई की रस्म भी पूरी कर ली गई और 18 सितम्बर को शादी होना तय हुआ। आरोप है कि इसके बाद अगस्त माह में आमिर की भाभी शबीना का उसे फोन आया और दहेज में दो लाख की नगदी व एक मोटर साइकिल देने की डिमांड रखी। साथ ही यह भी कहा कि यदि दहेज की डिमांड पूरी नहीं की गई तो बारात नहीं लाई जाएगी। इस पर उसने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया और असमर्थता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी नैनीताल एवं ज्योलिकोट में बैटरी चोरों का गिरोह सक्रिय पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगे सवालिया निशान

आरोप है कि आमिर के परिवारजन इस पर उसे

जान से मारने की धमकी देने लगे। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर उसके परिवार पर तेजाब से हमला करने की धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।