तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन जैसे भ्रष्ट नेताओं द्वारा सनातन (हिन्दू) धर्म काअपमान करने पर स्टालिन का पुतला फूंका

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन जैसे भ्रष्ट नेताओं द्वारा सनातन (हिन्दू) धर्म काअपमान करने पर स्टालिन का पुतला फूंका
ख़बर शेयर करें -

सनातन(हिन्दू) धर्म का अपमान करने पर रोष प्रकट करते हुए स्टालिन का पुतला फूंकते हिंद मजदूर किसान समिति
के किसान सहयोगि

  • सनातन(हिन्दू) धर्म का अपमान करने पर रोष प्रकट करते हिंद मजदूर किसान समिति के सहयोगि
  • भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ हिंद मजदूर किसान समिति के सहयोगियों का हल्ला बोल
  • भ्रष्ट नेता देश के लिये बीमारी हैं : उज्जवल शेरा गांव

•हिन्दुस्तान को पाकिस्तान बना देना चाहते हैं ये भ्रष्ट नेता हिंद मजदूर किसान समिति के सहयोगि

  • HS NEWS * ATUL AGARWAL -HALDWANI * | 12 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को हिन्द मजदूर किसान समिति के किसान सहयोगियों द्वारा आई0 टी0 पार्क सहस्त्रधारा रोड देहरादून पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन और इस जैसे भ्रष्ट नेताओं द्वारा सनातन(हिन्दू) धर्म का अपमान करने पर रोष प्रकट करते हुए स्टालिन का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर समिति के किसानों द्वारा इन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा जल्द से जल्द और कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग भी की गई।
यह भी पढ़ें 👉  मंगोली क्षेत्र से टवेरा वाहन चोरी के महज कुछ घंटो में चोरों का पीछा कर धर दबोचे 3 चोर
  • इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता उज्जवल सेरागांव द्वारा बताया की देश के भ्रष्ट नेताओं द्वारा किए हमारे सनातन(हिन्दू) धर्म का अपमान वास्तव में हिन्दुस्तान का अपमान है। सनातन(हिन्दू) धर्म हमारे हिन्दुस्तान की आत्मा है। मनुष्य द्वारा जो भी पैदा किया जाता है नष्ट होता है ये शाश्वत नियम है। लेकिन सनातन(हिन्दू) धर्म को किसी मनुष्य ने पैदा नहीं किया ये परमात्मा द्वारा प्रकट किया गया है इसीलिये ये सनातन है जो कभी नष्ट नहीं होता अर्थात् जो पहले भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा। परमात्मा द्वारा प्रकट किये गये हमारे हिन्दुस्तान की
    आत्मा की हम किसी भ्रष्ट नेता या किसी के भी द्वारा हत्या नहीं करने देंगे। जो येेे भ्रष्ट नेता सनातन(हिन्दू) धर्म को ला इलाज बीमारी बता रहे हैं सनातन(हिन्दू) धर्म बीमारी नहीं

है ये भ्रष्ट नेता देश के लिये बीमारी हैं। ये भ्रष्ट नेता हिन्दुस्तान को पाकिस्तान बना देना चाहते हैं जैसे पाकिस्तान सरकार ने अपनी जनता के हाथ में कटोरे पकड़वा दिये ऐसे ही ये भ्रष्ट नेता भी यही चाहते हैं कि हिन्दुस्तान की जनता के हाथ में कटोरे आ जाये।
          

यह भी पढ़ें 👉  कैंसर जागरूकता के तहत पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन कैंसर रोग विशेषज्ञों ने दी राय

उन्होंने आगे बताया कि आज तक इन भ्रष्ट नेताओं ने न तो हिन्दुओं का और न ही मुसलमानों का भला
किया। स्वास्थ्य और शिक्षा जिस पर सभी हिन्दुस्तानियों का मौलिक अधिकार था न तो इन्होंने मुसलमानों को दी न हिन्दुओं को। इन्होंने केवल अपने वोट के लिये हिन्दू मुस्लिम में भेद पैदा किया, हिन्दुओं को जातियों में बांटकर उनमें भेद पैदा किया। ये भ्रष्ट नेता केवल हमें आपस में लड़वाकर अपना और अपने परिवार का ही भला कर रहे हैं। इन भ्रष्ट नेताओं की शुरू से ही ये योजना रही कि मुसलमानों को मजहब में एकजुट करो और हिन्दुओं को जातियों में बांटो। लेकिन अब हिन्दू जाग रहा है और जाति को त्यागकर एकजुट हो रहा है इसलिये इन नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। गुर्जर, सैनी, वाल्मिकी, रविदासी, ठाकुर, बामण, जाट, अहीर इत्यादि ये सब हिन्दू हैं जोे इन भ्रष्ट नेताओं की चाल को और जाल को समझ चुके हैं। देश की कोई भी राजनैतिक पार्टी चाहे 50 पार्टियों का गठबंधन हो या एक पार्टी हो बिना हिन्दुओं के समर्थन के सत्ता नहीं प्राप्त कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  16 वीं केन्द्रीय अध्यापक परीक्षा उत्तर कुंजियाँ वेबसाईट https://ctet.nic.in लिंक पर देखे

हम इन भ्रष्ट नेताओं से पूछते हैं कि सनातन(हिन्दू) धर्म से इतनी ही दिक्कत है तो सरकारें हिन्दू मंदिरों से चढ़ावा लेना तुरंत बंद कर दे। हिन्द मजदूर किसान समिति केंद्र सरकार से सनातन(हिन्दू) धर्म का अपमान करने वाले इन भ्रष्ट नेताओं पर जल्द से जल्द और कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग करती है।
       

इस अवसर पर युवा नेता राकेश जवाडी बग्रधौरण व भूत पूर्व लांसनायक शांति प्रसाद चंदोला, मनोज कुकरेती, मुकेश कुकरेती, रमेश मंगाई, (कैप्टन) बंसी लाल, (कर्नल) कृष्णा प्रसाद भट्ट, देवचंद, विकास व मातृशक्ति विमला देवी, मंजू देवी, मालती मंगाई, निशा रतुरी मातृशक्ति व युवाओं सहित उज्जवल शेरा गांव उपस्थित रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...