अन्तर्राज्यीय अस्लाह तस्करी गैंग के सदस्य ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय अस्लाह तस्करी गैंग के सदस्य ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली जनपद उधमसिंह नगर के निर्देशन एंव पर्वेक्षण में एस) ओ०जी० उधमसिंह नगर की टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा मुरादाबाद और बिलासपुर से यश ठाकुर व प्रदीप राजपूत नाम के लड़कों द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई दिनों से उत्तर प्रदेश से लाकर अवैध अस्लाहों की तस्करी करने की सूचना दी गई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एस०ओ०जी० टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीकी की गई सूचना की पुष्टि होने पर एस०ओ०जी० प्रभारी एवं टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामपुर बार्डर बराड़ कालोनी तिराहे पर अभियुक्तगण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा एस०ओ०जी० जनपद ऊधमसिंह नगर को जनपद में अवैध अस्लाहों की निर्माण एव तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिक बच्चे अवैध खनन को दे रहे अंजाम पुनः गौलापार पुल खतरे की ज़द में प्रशाशन मौन

प्रदीप राजपूत पुत्र सुन्दर लाल उर्फ शिव शंकर निवासी सिंह कालोनी बिलासपुर जिला रामपुर (उ0प्र0) हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर उम्र 18 वर्ष,
2 यश ठाकुर उर्फ जगुवार पुत्र सुनील सिंह निवासी ओ.वी.डी. स्कूल के पास पीतल नगरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद (उ0प्र0) उम्र 21 वर्ष, को 05 अदद तमंचे नाजायज 315 बोर व 10 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 67 कारतूस जिन्दा 22 बोर रिवाल्वर व 06 कारतूस जिन्दा 22 बोर पिस्टल व 02 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह अवैध अस्लाह और कारतूस थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने जा रहे थे। रोहित शर्मा के घर दबिश दी तो वह अपने घर से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में नैनीताल-भीमताल मास्टर प्लान को लेकर बैठक > देखे विडिओ

अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया अभियुक्त द्वारा उक्त पिस्टल अपने मूल निवास लधौरा मुजफ्फरपुर बिहार से लाने की बात बतायी। गिरफ्तार अभियुक्तगण ।. प्रदीप रापूत व 2. यश ठाकुर उर्फ जगुवार के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO- 287/2022 U/S 3/25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त रवि राय उपरोक्त के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में FIR NO. 288/2022 U/S 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा क्षेत्र में जिन-जिन लोगों को अवैध अस्लाह दिये गये हैं उसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक स्थलो मन्दिर मस्जिद गूरूद्वारो में पुलिस टीम के द्वारा ध्वनि नियन्त्रण हेतु चैकिंग अभियान

गिरफ्तार अभियुक्त

प्रदीप राजपूत पुत्र सुन्दर लाल उर्फ शिव शंकर निवासी सिंह कालोनी बिलासपुर जिला रामपुर (उ0प्र0) हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर उम्रर 18 वर्ष,
2.. यश ठाकुर उर्फ जगुवार पुत्र सुनील सिंह निवासी ओ.वी. डी. स्कूल के पास पीतल नगरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद (उ0प्र0) उम्र 21 वर्ष,

रवि राय पुत्र रामा राय मूल निवास लधौरा मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शारदा कालोनी थाना बिलासपुर जिला रामपुर (उ०प्र०) बरामद माल
05 अदद तमचे नाजायज 315 बोर
10 कारतूस जिन्दा 315 बोर
67 कारतूस जिन्दा. 22 बोर रिवाल्वर
06 कारतूस जिन्दा .22 बोर पिस्टल
01 अदद पिस्टल मय एक अदद कारतूस 32 बोर
03 अदद मोबाइल फोन
01 अदद मो0सा0 नं0 UK06BC-6944 स्प्लैण्डर प्लस

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर रुद्रपुर से मिल रही है जानकारी...