मिनी स्टेडियम में अंडर -21 एथलेक्टिस, कबड्डी, भाला फेंक, वॉलीबॉल तथा ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने किया प्रतिभाग

मिनी स्टेडियम में अंडर -21 एथलेक्टिस, कबड्डी, भाला फेंक, वॉलीबॉल तथा ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने किया प्रतिभाग
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 के तृतीय दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि जनपद के विकास खण्डों अंडर -21 एथलेक्टिस, कबड्डी, भाला फेंक, वॉलीबॉल तथा ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं अण्डर -21 एथलेटिक्स में 100 मी0 दौड बालक वर्ग में रामनगर के समरजीत प्रथम स्थान , ओखल कांडा के बालम द्वितीय स्थान तथा हल्द्वानी के दीपक तृतीय स्थान पर रहे , इसी प्रकार बालिका वर्ग में हल्द्वानी की संध्या प्रथम स्थान, कोटाबाग की प्रियंक द्वितीय स्थान तथा रामनगर की आंचल तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में हल्द्वानी के दीपक प्रथम स्थान , ओखल कांडा के भूपेंद्र द्वितीय स्थान तथा रामनगर के नितिन तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में रामनगर की निशा प्रथम स्थान, कोटाबाग कि प्रियंका द्वितीय स्थान तथा हल्द्वानी की निर्जला तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हल्द्वानी के सुयोग जोशी प्रथम स्थान, ओखल कांडा के नीरज द्वितीय स्थान तथा रामनगर के नितिन तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में धारी की पूजा प्रथम स्थान, कोटाबाग की पूजा द्वितीय स्थान तथा हल्द्वानी की इन्दू तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रामनगर के जगदीश प्रथम स्थान, हल्द्वानी के लक्ष्मण द्वितीय स्थान तथा कोटाबाग के ललित मोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,इसी तरह बालिका वर्ग में रामनगर की पायल प्रथम स्थान, धारी की पूजा द्वितीय स्थान तथा ओखल कांडा की हेमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रामनगर के बबलू प्रथम स्थान, हल्द्वानी के कृष्ण सिंह द्वितीय स्थान तथा ओखल कांडा के पंकज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग मे भीमताल की चांदनी प्रथम स्थान, हल्द्वानी की नेहा द्वितीय स्थान तथा रामनगर की प्रीति तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-21 कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हल्द्वानी विजेता रहे तथा उपविजेता कोटाबाग रहे। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में हल्द्वानी विजेता रही तथा उपविजेता कोटाबाग रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हल्द्वानी विजेता रही तथा उपविजेता रामनगर रही ,इसी प्रकार बालिका वर्ग में विजेता कोटाबाग तथा उपविजेता हल्द्वानी रही।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...