HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI *
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी,,,,,,माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के निर्देशन पर प्रदेश में चलाए जा रहे “मिशन ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025” के तहत नशे का अवैध व्यापार कर अत्यधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले हिस्ट्रीशीटर रंजना सोनकर व उनके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20211129_200549.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/02/demo-image-01-11.jpg)
थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफ आई आर नं0 40/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम पंजीकृत कराया गया,,,,,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/02/images-13-01.jpeg)
जानकारी के मुताबिक अवैध धंधे कर बेशुमार संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार द्वारा कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके तहत गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत नशे का कारोबार करने वाले हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध पुलिस की कड़ी कार्यवाही, लाखों की अवैध संपत्ति सील करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को भेजी रिपोर्ट,,,,,,
जानकारी के मुताबिक उक्त गैंग द्वारा उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश में स्मैक व चरस आदि की खरीद फिरोख्त तथा अवैध व्यापार कर अपने व परिजनों के नाम पर लाखों रुपये की अचल सम्पत्ति अर्जित कर राजस्व विभाग द्वारा उक्त अपराधी की तहसील हल्द्वानी क्षेत्र में इस गैंग द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी
367.36 वर्ग मीटर भूमि ( जिसकी कुल कीमत लगभग 30.21 लाख रुपये है एक डिलीवरी वैन क़ीमत 14,0000 रु, TVS मोटर साइकिल क़ीमत 70,000 रु अर्जित कुल संपत्ति क़ीमत 32.31 लाख रुपए का आंकलन किया गया है। अवैध रुप से अर्जित उक्त सम्पत्ति को कुर्क करने हेतु थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा उचित माध्यम से जिला मैजिस्ट्रेट नैनीताल महोदय को पत्राचार किया गया,,,,,,,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2023-09-26-at-03.24.53-1.jpg)
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के कारोबार में लिप्त तत्वों तथा उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा कस्बा बनभूलपुरा में अभियोग की विवेचना पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा की जा रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595