प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण / शहरी के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो को लाभान्वित किया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण / शहरी के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो को लाभान्वित किया गया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | जनपद में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल जी के सफल नेतृत्व में भारत सरकार की योजनाओं को पहंुचाया जा रहा है जरूरमंद लोगों तक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आवासहीन परिवार को आवास निर्माण हेतु धनराशि प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत 1.30 लाख की धनराशि तथा 95 मानव दिवस मनरेगा और शौचालय बनाने हेतु रू0 12 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों के अन्तर्गत जनपद नैनीताल फेस-2 में 419 आवास स्वीकृत व फेस-1 में 653 आवास बनाये गये हैं। शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत 02 लाख आवास निर्माण हेतु तथा शौचालय बनाने हेतु 12 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती हैं। इसके अन्तर्गत फेस-2 में 389 आवास हेतु चौथी किस्त जारी की जा चुकी है।
इसके तहत जनपद की श्रीमती बीना देवी पत्नी श्री उर्वा दत्त व श्री मती रेश्मा देवी पत्नी श्री नवीन राम ग्राम रौशिल, पोस्ट ऑफिस रौशिल विकासखण्ड भीमताल नैनीताल को वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है। पूर्व में इनका आवास जीर्ण-क्षीर्ण स्थिति में था जिसमें जीवन यापन करने में अत्यन्त कठिनाई होती थी। यह वर्षाकाल के समय पर अन्य किसी जगहों पर निवास करना पड़ता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मनरेगा योजना के अन्तर्गत फलदार वृक्ष रोपण कराया गया है। वर्तमान में गौशाला एवं भूमि सुधार कार्य हेतु मनरेगा आजीविका मिशन चयनित किया गया है। मनरेगा योजना के अन्तर्गत 95 मानव दिवस आवास निर्माण हेतु मजदूरी के रूप में दिये गये हैं। शौचालय का निर्माण स्वजल विभाग द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को किया खत्म

श्रीमती रमा देवी पत्नी श्री जीवन लाल निवासी ग्राम पंचायत हैड़ियागॉव पोस्टऑफिस भीमताल नैनीताल को वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास दिया गया है। इससे पूर्व कच्चे मकान में निवास करते थे। वर्षाकाल के दौरान इनके परिवार को कठिनाई का काफी सामना करना पड़ता था। घर बनने से पूरा परिवार खुश है। परिवार को मनरेगा के तहत पूर्व में शौचायल दिया गया है । आवास निर्माण में मनरेगा के तहत 95 दिन कार्य करने के लिए गये हैं। वर्तमान में लाभार्थी के घर के पास स्वजल से पानी की व्यवस्था की गई है। तथा गैस कनैक्शन के लिए लाभार्थी द्वारा उज्ज्वला के तहत आवेदन किया है। मनरेगा के तहत भूमि सुधार दिये जाने हेतु प्रस्ताव पारित है जिसमें यथाशीघ्र कार्य लगने वाला है।
श्रीमती भगवती देवी पत्नी श्री केसव राम निवासी ग्राम पंचायत चोरगलिया आमखेड़ विकासखण्ड हल्द्वानी नैनीताल ने बताया कि ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पता चलने पर 2011 की आर्थिक जातिगत के लिए उनके द्वारा सभी अभिलेख का सर्वे के अन्तर्गत बनी सूची में मेरा कच्चा आवास सर्वेक्षित है तथा वर्ष 2020-21 में उक्त योजना के अन्तर्गत आवास चयनित हुआ है। आवास निर्माण के लिए मेरे द्वारा सभी अभिलेख ग्राम विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये गये व आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त 60 हजार, द्वितीय किस्त 40 हजार आवास पूर्ण होने पर 30 हजार रूपये एवं मनरेगा योजना से 95 मानव दिवस कुल धनराशि 1 लाख, 93 हजार, अस्सी रूपये मात्र उनके खाते में भेजे गये। अब उनका आवास पूर्ण हो गया है। जिस पर उनका पूरा परिवार निवासरत है। इसके उपरान्त उन्होंने माननीय मख्यमंत्री द्वारा आवास की साज-सज्जा हेतु 05 हजार रूपये दिये गये है, जिससे उनके द्वारा बर्तन, बैड खरीदा गया। जिससे कि आज उनका परिवार आर्थिक, सामाजिक दृष्टि से पूर्ण सुरक्षित है। उन्हांेने भारत सरकार के लोकप्रिय प्रधानमंत्री एवं सम्बन्धित विभाग जिनके द्वारा उनको सहयोग किया गया है। उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्रीमती गंगा देवी पत्नी श्री चिन्ता राम ग्राम पंचायत खेड़ा विकासखण्ड हल्द्वानी व श्रीमती कमला देवी पत्नी श्री खड़कनाथ ग्राम पंचायत लाखनमंडी विकासखण्ड हल्द्वानी अति निर्धन आवासहीन परिवार की महिला मुखिया है उनका एक पुत्र जो विकलांग है उनके पति द्वारा ग्राम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं जिनके ग्राम में एक झोपड़ी थी। उन्होंने ग्राम पंचायत की खुली बैठक में मालूम होने पर 2011 आर्थिक जातिगत सर्वे के अन्तर्गत बनी सूची में कच्चा आवास सर्वेक्षित किया गया तथा वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चिन्हित किया गया। उनके द्वारा आवास हेतु समस्त दस्तावेज ग्राम विकास अधिकारी को दिया गया एवं उन्हें आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त के रूप में रूपये 60 हजार, द्वितीय किस्त रूपये 40 हजार आवास पूर्ण होने पर रूपये 30 हजार रूपये दिये गये तथा मनरेगा योजना से 95 मानव दिसव कुल धनराशि 19380.000 रूपये बैंक के खाते के माध्यम से दिये गये। श्रीमती गंगा देवी का आवास पूर्ण होने पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आवास की साज-सज्जा हेतु 05 हजार रूपये दिये गये जिससे उन्होंने बर्तन, बैड आदि समान खरीदा। श्रीमती ने माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी एवं विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...