मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधायक सुरेश गड़िया द्वारा भराड़ी में 155.96 लाख से निर्मित 01 हजार मि0ट0 क्षमता खाद्यान्न गोदाम का वैदिक मंत्रों के बीच लोकापर्ण

मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधायक सुरेश गड़िया द्वारा भराड़ी में 155.96 लाख से निर्मित 01 हजार मि0ट0 क्षमता खाद्यान्न गोदाम का वैदिक मंत्रों के बीच लोकापर्ण
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्री गडिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं से सरकार भिज्ञ है, सरकार जनता के साथ है। जन समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुॅचाना सरकार का लक्ष्य है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल जैसे मूलभूत योजनाओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा भराड़ी स्थिति इस नव निर्मित गोदाम के संचालन होने से हम सभी को वर्षाकाल एंव शीतकाल के दौरान आन्तरिक क्षेत्र/गोदामों को छ:-छ: माहों के आवंटित खाद्यान्न आदि का कोटा भी भण्डारित कर आपूर्ति किये जाने में काफी आसानी होगी एवं आपदा के –ष्टिगत कपकोट क्षेत्र के आन्तरिक सड़कें बन्द होने पर विभाग इस भराड़ी गोदाम से लोहारखेत, खाती, तलार्इ, बाछम, शामा, लीती एंव मल्खाडुर्गचा आदि क्षेत्रो में राशन आपूर्ति की सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  तहसीलदार भाजपा नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे है – सुमित

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन ने बताया कि इस नव निर्मित राजकीय खाद्यान्न भण्डार एवं आवासी भवन निमार्ण कार्य हेतु स्वीकृत रूपया 155.96 लाख के सापेक्ष अब तक प्राप्त धनराशि रूपया 132.71 लाख से कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड़ बागेश्वर द्वारा निर्माण किया गया है जिसमें अभी 23.25 लाख रूपया आवंटित होना शेष है, जिससे गोदाम परिसर में सीåसीå कार्य व सम्पर्क मार्ग एंव गेट का नियमानुसार निमार्ण होना है। उन्होंने कहा सौभाग्य की बात है कि जनपद बागेश्वर में यह प्रथम गोदाम जो एक हजार मैट्रिक टन क्षमता का बना है। इस नव निर्मित गोदाम के संचालन होने से विकास खण्ड कपकोट के अन्तर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में स्थापित गोदाम बदियाकोट, उगिया, कर्मी, भराड़ी आदि क्षेत्रों के लगभग 14143 राशन कार्डधारकों को 80 सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के माध्यम से प्रतिमाह 5000.00 कुन्तल खाद्यान्न का भण्डारण एवं आपूर्ति कर लाभान्वित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त लगभग 95 प्राथमिक विधालय एंव 39 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भारत सरकार की महत्वपूर्ण बाल पोषाहार योजना के खाद्यान्न की आपूर्ति भी समय के भीतर हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बेटे के अपहरण की धमकी हल्द्वानी के नामी डॉक्टर से मांगी तीन करोड़ रंगदारी

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत कपकोट गोविन्द बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख कपकोट हरीश मेहरा, हरीश कोरंगा, भुवन गढिया, पूर्व अध्यक्ष न0पं0 कपकोट चम्पा देवी, तनुज तिरवा, अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, सहायक अभियन्ता ग्रानिवि सुरेश चन्द्र पंत, वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक बबलू पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत कपकोट नवीन कुमार, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक गिरजा शंकर गगंवार, विपिन चन्द्र, कमल भटट्, जनम सिंह दानू सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।