समिति के कारनामों से शानिबाज़ार में छोटे व्यापारी पर तहबाजारी में भारी बृद्धि की मार-व्यापारी…देखे VIDEO

समिति के कारनामों से शानिबाज़ार में छोटे व्यापारी पर तहबाजारी में भारी बृद्धि की मार-व्यापारी…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

समिति के कारनामों से शानिबाज़ार में छोटे व्यापारी पर तहबाजारी में भारी बृद्धि की मार – व्यापारी

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

साप्ताहिक शनि बाजार में चल रही अनियमितता की जानकारी फोन पर दी गई
शनि बाजार का ठेका होने के बाद तह बाज़ारी शुल्क में काफी बृद्धि
शनि बाजार के बाहर एक निजी प्लॉट में शनि बाजार नियमो के विरुद्ध किया जा रहा है संचालित
तह बाज़ारी वसूली किसके द्वारा की गई एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है सप्ताहिक शनि बाजार के संचालन पर
इससे एक बात साफ जाहिर होती है कि सप्ताहिक शनि बाजार में अपना बाजार समिति के कारनामों का खामियाजा छोटे व्यापारी झेल रहा है आखिर
जिम्मेदार कौन यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है साप्ताहिक शनि बाजार पर

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी की मंडी गौला मार्ग बाईपास रोड पर नगर निगम की भूमि पर लगने वाले साप्ताहिक शनिबाजार फिर विवादों के घेरे में जानकारी के मुताबिक नगर निगम की परिसंपत्ति में सप्ताहिक शनिबाजार बाजार काफी लंबे अरसे से संचालित किया जा रहा था | वही लगातार अवैध वसूली की शिकायतें मिलने के उपरांत नगर निगम के द्वारा बोर्ड की बैठक में निगर निगम को घाटे से उबारने के लिए नगर निगम के द्वारा सप्ताहिक शनि बाजार ठेके पर देने का निर्णय लिया गया ,एवं निविदाएं आमंत्रित की गई जिसके पश्चात सबसे अधिक धनराशि की निविदा प्राप्त होने के बाद शनिवार को ठेके पर दिया गया , जिसके उपरांत शनि बाजार में अपना शनि बाजार समिति के पदाधिकारियों के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन धरने किए गए जिसके चलते कई हफ्तों तक शनि बाजार नहीं हुआ संचालित

यह भी पढ़ें 👉  उपभोक्ताओं को चलने के लिए बाजार में मार्ग को खाली रखा जाये-प्रशासनिक अधिकारी-देखे VIDEO

यदि बात की जाए अपना बाजार समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि शनि बाजार का ठेका होने के बाद तह बाज़ारी शुल्क में काफी बृद्धि की गई जिससे कि छोटे व्यापारी ने व्यापर करने में जताई थी असमर्थता ,इसी बात को लेकर शनि बाजार समिति के पदाधिकारियों के द्वारा माननीय हाईकोर्ट में एक अपील दायर की गई सुनवाई के दौरान प्रथम दृष्टि से ही अपील को खारिज कर दिया गया

जिसके पश्चात समिति के पदाधिकारियों एवं छोटे व्यापारियों के सानिध्य में बुद्ध पार्क में काफी लंबे समय तक धरने प्रदर्शन भूख हड़ताल तक की गई लेकिन नगर निगम नहीं झुका कई दौर की वार्ता होने के पश्चात निर्णय लिया गया एवं यह बाजार के शुल्क में थोड़ी कमी की गई लेकिन वही कल शनिवार को शिकायत मिलने पर शनि बाजार का दौरा किया गया एवं देखा गया कि शनि बाजार के बाहर एक निजी प्लॉट में शनि बाजार संचालित किया जा रहा था जो कि नियमों के विरुद्ध है

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर द्वारा आरटीओ कार्यालय में छापामारी के बाद दलालों के अड्डे पर चला बुलडोजर -देखे VIDEO

यदि बात की जाए तो ठेका केवल नगर निगम की परिसंपत्ति में लगने वाले शनि बाजार का किया गया है तो सवाल ही पैदा होता है अन्य किसी स्थान पर किस व्यक्ति के द्वारा दुकानें लगाई गई किसके द्वारा वसूली की गई यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है सप्ताहिक शनि बाजार के संचालन पर

वही ( हालात-ए -शहर ) के संवाददाता के द्वारा जब शनि बाजार में ठेले वालों एवं व्यापारियों से वार्ता की गई उनके द्वारा बताया गया है कि जो पूर्व में ठेले वाले एवं छोटे व्यापारियों की नगर निगम की पर्ची केवल ₹20 की काटी जाती आज वही तह बाज़ारी की पर्ची ‘ 150 रुपए की काटी जा रही है वहीं व्यापारियों में इस बात को लेकर भी आक्रोश देखा गया

समिति के एक पदाधिकारी से इस विषय में वार्ता करने पर  पद अधिकारी का कहना है कि आज जो बाहरी एवम स्थानीय छोटे व्यापारियों पर बढ़ी दरों की तहबाजारी शुल्क की मार पड़ रही है , इसमें शनिबाजार समिति द्वारा विगत पूर्व के कई वर्षों से की जा रही अनियमितताओं का परिणाम है , सवाल किए जाने पर शनि बाजार समिति के द्वारा पूर्व में की जा रही वसूली का लेखा-जोखा एवं दस्तावेज थे किसकी अनुमति से प्रत्येक दुकानदार से ₹10 की वसूली की जाती थी इस पर शनि बाजार समिति के पदाधिकारी का कहना है कि समिति के द्वारा मनमर्जी के मुताबिक वसूली की गई एवं दस्तावेज एवं नियमों का पालन नहीं किया गया विगत पिछले कई वर्षों से समिति के द्वारा जो वसूली की गई नगर निगम के द्वारा दस्तावेज मांगने पर संचालित शनि बाजार समिति के द्वारा उच्च अधिकारियों को दिखाने में असमर्थ था जताई गई जिसका खामियाजा आज सप्ताहिक शनि बाजार में लगने वाले छोटे व्यापारी ठेले वाले फड वालों को भुगतना पड़ रहा है वही उनका कहना है कि समिति के अवैध वसूली एवं अनैतिक कार्य के चलते ही आज छोटा व्यापारी दंश झेल रहा है

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बक्शा नही जाएगा मलिक नजाकत के बाद आज जैम फैक्ट्री पर गरजा पीला पंजा> VIDEO

इससे एक बात साफ जाहिर होती है कि सप्ताहिक शनि बाजार में अपना बाजार समिति के कारनामों का खामियाजा छोटे व्यापारी झेल रहा है आखिर जिम्मेदार कौन यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है साप्ताहिक शनि बाजार पर

विपणन अधिकारी मार्केटिंग इंस्पेक्टर 50,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

विपणन अधिकारी मार्केटिंग इंस्पेक्टर 50,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, विश्वनीय सुत्रोंके हवाले से रिश्वतखोरी की एक बड़ी खबर जनपद ऊधमसिंहनगर के शहर रुद्रपुर...