HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी,,,,,,हल्द्वानी पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद ने केंद्रीय बजट को हर वर्ग, हर क्षेत्र और जनकल्याण को समर्पित बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश जहां चौहमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है जिसमें बजट का सबसे बड़ा योगदान रहता है भट्ट ने कहा कि आज
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/02/1-1_V_jpg-1280x720-4g.webp)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की पेश किए गए बजट में आम गरीब व्यक्ति,मध्य वर्गीय, व्यापारी, छात्र, युवा और महिला वर्ग को हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए बजट दिया गया है। श्री भट्ट ने बजट की विशेषताएं बताते हुए कहा कि ₹1 लाख प्रति माह की औसत आय पर कोई कर नहीं लगेगा जिससे मध्यम वर्ग परिवारों की आय और खपत और वृद्धि होगी, इसके अलावा वेतन भोगी कर दाताओं को नई कर व्यवस्था में 12.75 लाख रुपए तक कोई आयकर नहीं देना होगा । इसके अलावा केसीसी के माध्यम से 5 लाख तक लोन, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित करने के साथ-साथ उड़ान योजना के तहत नई उड़ान शुरू करने के लक्ष्य सहित कई नए प्रावधान किए गए हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/02/pm_narendra_modi_3-sixteen_nine.webp)
अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए विकासोउन्मुखी केंद्रीय बजट को जनकल्याणकारी बताते हुए कहा कि इस बार बजट में सालाना ₹12 लाख तक आय को कर मुक्त करते हुए मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत बड़ी राहत दी गई है।
भट्ट ने कहा कि हर क्षेत्र में सुधार के साथ-साथ देश के आर्थिक सुधारीकरण, समावेशी विकास और खेती किसानी, गरीब, इन सबके जीवन उद्धार के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री जी ने समावेशी बजट पेश किया है जो कि नए भारत की नई नींव रखेगा। साथ ही श्री भट्ट ने इस जन कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का एवं माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री जी का आभार जताया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595