बीआरओ के विशेषज्ञों की देखरेख में स्लाइडिंग वाली जगह में कटान का कार्य शुरू किया जाएगा…देखे VIDEO

बीआरओ के विशेषज्ञों की देखरेख में स्लाइडिंग वाली जगह में कटान का कार्य शुरू किया जाएगा…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी व बीआरओ की टीम ने किया काठगोदाम-हैड़ाखान-साननी-सिमलिया मोटरमार्ग का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने प्रभावित ग्रामीण इलाकों में रह रही गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने और उनके स्वास्थ्य संबंधी गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी में रहने
की व्यवस्था करने के निर्देश दिये सीएमओ को

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | माननीय सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के निर्देशों के क्रम में शनिवार दिनांक 26 नवंबर, 2022 को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य अभियंता बीआरओ विमल गोस्वामी और मुख्य अभियंता लोनिवि दीपक के साथ क्षतिग्रस्त काठगोदाम- हैड़ाखान-साननी-सिमलिया मोटरमार्ग का निरीक्षण किया। बीते रोज सांसद भट्ट ने बीआरओ को फोन पर वार्ता कर जिला प्रशासन के साथ संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए थे। इस दौरान बीआरओ के मुख्य अभियंता विमल गोस्वामी ने सुझाव दिया कि लैंडस्लाइड जगह से मलबा हटाया जा सकता है। जिससे कुछ दिनों में रोड को खोला जा सकता है। बीआरओ की टीम ने इसके लिए एक डोजर लगातार लगाकर कटान का कार्य करवाने का सुझाव दिया। बीआरओ ने इस काम में मदद के लिए अपने एक तकनीकी विशेषज्ञ को भेजने का भी सुझाव दिया जिनकी देखरेख में रोड को खोलने का काम होगा।
 

यह भी पढ़ें 👉  अभिभावकों के बढ़ते विरोध के बाद कुंभकर्णी नींद से जगी सरकार नैनीताल जिले के 49 स्कूलों को थमाया नोटिस

इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि लैंडस्लाइड के कारण हल्द्वानी से ओखलकांडा ब्लॉक को जोड़ने वाली रोड पिछले दो हफ्ते से बंद है। जिसके कारण भीमताल और ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांवों का संपर्क हल्द्वानी से कट गया है। जल्द ही बीआरओ के विशेषज्ञों की देखरेख में स्लाइडिंग वाली जगह में कटान का कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। इसी के साथ कि पीडब्ल्यूडी की टीम जमरानी से रौसिला 04 किलोमीटर तक एक वैकल्पिक रोड तैयार करने में भी जुटी है। साथ ही आठ से नौ माह की गर्भवती महिलाओं को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने रोड खराब होने से प्रभावित ग्रामीण इलाकों में रह रही गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने और उनके स्वास्थ्य संबंधी गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी में रहने की व्यवस्था करने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं। साथ ही पूर्ति अधिकारी को एडवांस राशन की आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, बीआरओ के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार,अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक गुप्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...