तृष्णा भाव के बढ़ते संतुष्ट भाव घटता जा रहा है उत्तम सोच धर्म लोभ भाव को खत्म करके मोक्ष मार्ग की ओर बढ़ता है-
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर रेलवे बाजार में पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर उत्तम सोच के दिन मंदिर जी में देवाधिदेव श्री 1008 पुष्पदंत भगवान के मोक्षकल्याणक पर्व के अवसर पर मंदिर जी में सुबह श्री जी के मस्तक पर 108 कलशों से अभिषेक और शांतिधारा की गई तत्पश्चात पुष्पदंत भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किया गया सांगानेर जयपुर से पधारे विद्वत श्री कुशाल जी जैन शास्त्री ने बताया कि इन 108 मंत्रो में बड़ा अतिशय है यह मंत्र पूज्य सुधासागर जी महाराज की अमूल्य निधिया है जिसका सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है सायं कालीन प्रवचन में भैया जी ने बताया की आज हमें हमारे अंदर छिपे लोभ भाव को नष्ट करके उत्तम शौच धर्म को स्वीकार करके सत्य धर्म की प्राप्ति करनी है भैया जी ने बताया कि आज वर्तमान समय में मनुष्य के अंदर तृष्णा भाव बढ़ता जा रहा है और संतुष्ट भाव घटता जा रहा है तो यः उत्तम सोच धर्म हमारे लोभ भाव को खत्म करके मोक्ष मार्ग में आगे बढ़ता है प्रवचन के पश्चात मंदिर जी में संगीतमय कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस्मे लोगो ने भाग लेकर आनंद लाभ प्राप्त किया इस अवसर पर समाज
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-12-at-07.56.42_ec70b8d7.jpg)
सांगानेर जयपुर से पधारे विद्वत श्री कुशाल जी जैन शास्त्री ने सायं कालीन प्रवचन में बताया की आज उत्तम सत्य के दिन हमें हमारे अंदर छिपे झूठ को नष्ट करके उत्तम सत्य धर्म को स्वीकार करके संयम धर्म की प्राप्ति करनी है भैया जी ने बताया उत्तम सत्य धर्म को हम एक पंक्ति में समझे तो कम बोलो अच्छा बोलो इसका नाम सत्य हे हमे किसी को बुरे वचन नहीं कहना चाहिए और सभी से मिल जुल कर प्रेम भाव से रहना चाहिए और जिस दिन हमारे अंदर यह परिणाम आ गए उस दिन हमारे जीवन में उत्तम सत्य धर्म प्रगट हो जाएगा और हम परम सिद्धतव पद कि प्राप्ति कर लेंगे प्रवचन के पश्चात मंदिर जी में जैन हाउजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस्मे लोगो ने भाग लेकर आनंद लाभ प्राप्त किया इस अवसर पर समाज के श्रावक और श्राविकागण उपस्तिथ थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595