संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी में गोला बाईपास रोड पर अज्ञात कारणों के चलते हुई एक मौत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रंचिंग ग्राउंड के पास यासीन को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें यामीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने यामीन को मृत घोषित कर दिया।
दो बच्चों के पिता यासीन की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर नगर आयुक्त अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हालातों की जानकारी ली नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने परिजनों को कानूनी कार्यवाही तक रुकने को कहा और उनका इस दुख की घड़ी में हौसला बढ़ाया। जानकारी के अनुसार गौलापार बाईपास रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के पास हलद्वानी निवासी यासीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी लाइन नम्बर 18 आज़ाद नगर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
घटना में वो बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को तत्काल सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। बातचीत में यासीन की पत्नी ने बताया कि उसके पति कूड़ा निस्तारण में लगी गाड़ी को चलाते थे अस्पताल में यासीन के परिवार वालों और जानने वालों की भीड़ लग गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595