कार्यसमिति में उत्तराखण्ड व चम्पावत की जनता का आभार प्रस्ताव पारित

कार्यसमिति में उत्तराखण्ड व चम्पावत की जनता का आभार प्रस्ताव पारित
ख़बर शेयर करें -

सेवा सुशासन गरीब कल्याण के लिए मोदी -धामी सरकार का धन्यवाद प्रस्ताव पारित

कार्यसमिति ने धामी सरकार के दो माह के कार्यों को सराहा

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी -: आज भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड की प्रदेश कार्यसमिति के दूसरे दिन प्रथम सत्र का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा , प्रदेश संगठन मंत्री अजेय ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यसमिति के उधघाटन सत्र में कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण बहुत समय बाद कार्यसमिति हो रही है परन्तु कार्यकर्ताओं ने सेवा और सामाजिक कार्य अनवरत जारी रखते हुए कोरोना काल मे भी संगठन को मजबूत करने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल स्टोरों में की ताबड़तोड़ छापामारी मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट एवं रजिस्टर्ड स्वामी नहीं मिले


उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता केवल चुनाव के लिए ही कार्य नही करता वरन जनता के सुख दुख और सेवा के लिए कार्य करता है।
कौशिक ने प्रदेश में पुनः भाजपा की भारी बहुमत की सरकार बनाने तथा एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस के मिथक को तोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक 94 प्रतिशत मत देने के लिए चम्पावत की देवतुल्य जनता का धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम फागिंग व लारवा सिडील का छिड़काव करेगा


कार्यसमिति में प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन द्वारा विगत वर्षों में दिवंगत राजनेताओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत , जनरल विपिन रावत , पूर्व कैबिनेट मंत्री हरबंश कपूर , नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश , विधायक सुरेंद्र जीना , विधायक गोपाल रावत , पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा जी के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक प्रस्ताव पेश किया। पूरी कार्यसमिति ने 2 मिनिट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रधांजलि दी ।

यह भी पढ़ें 👉  महिला आरक्षण और धार्मिक स्वतंत्रता संसोधन विधेयक बदलाव की नई शुरुआत:भट्ट


इस दौरान केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा किये गए विकास और जनहितकारी कार्यो को लेकर एक राजनैतिक प्रस्ताव केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट द्वारा लाया गया जिसका समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद श्री अजय टम्टा व राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल द्वारा और अनुमोदन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती आशा नौटियाल, पूर्व मुख्यमंत्री सांसद श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा जी द्वारा किया गया।