उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सरकार के प्रति जनाक्रोश को व्यक्त कर सरकार का पुतला दहन किया

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सरकार के प्रति जनाक्रोश को व्यक्त कर सरकार का पुतला दहन किया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार आज दिनांक 1 अक्टूबर (शनिवार) को उत्तराखंड सरकार के प्रति जनाक्रोश को व्यक्त कर सरकार का पुतला दहन किया।इस अवसर पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के श्री दीवान खनी ने सरकार की जातिगत मानसिकता से जगदीश चंद्र की हत्या पर चुप्पी धारण करने पर आक्रोश व्यक्त किया ।पार्टी के मीडिया प्रभारीअमित जोशी ने जगदीश और अंकिता की हत्या और सरकार के रवैए पर आक्रोश जताया। इस अवसर पर श्री विनोद जोशी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया।श्री बी डी सनवाल जी ने सरकार की जातिगत मानसिकता से की गई कार्यवाही पर प्रश्न उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  मोदी अमित योगी समेत 40 नेता भाजपा के स्टार प्रचारक


इस अवसर पर क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन से टी आर पांडे ,मोहन मटियाली, वासिद , रहीस, रियासत,नसीम ने प्रदेश में चल रही धर्म और जातिगत राजनीति पर अपना आक्रोश और दुख व्यक्त किया।परिवर्तनकामी छात्र संगठन के उमेश और महेश ने कानून व्यवस्था,बेरोजगारी,और नौकरियों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को चेताया।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपने उद्देश्य राजनीतिक परिवर्तन ,सामाजिक परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन के लिए समस्त प्रदेश वासियों का 7_8 अक्टूबर को रामनगर में होने वाले महा अधिवेशन में भागीदारी का आवाहन किया है।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...